क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति चुनाव: फारूक अब्दुल्ला नहीं होंगे संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार, खुद वापस लिया नाम

फारूक अब्दुल्ला ने संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार से अपना नाम वापस लिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 जून: नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला आगामी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार नहीं होंगे। विपक्षी दलों की हाल ही में हुई बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन अब्दुल्ला ने अपना नाम वापस लेते हुए कहा है कि उनके नाम पर विचार ना किया जाए। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के लिए विपक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समय जम्मू कश्मीर को उनकी ज्यादा जरूरत है।

Recommended Video

Presidential Election 2022 पवार के बाद फारुक़ ने किया किनारा, जाने क्यों |वनइंडिया हिंदी | *Politics
 राष्ट्रपति चुनाव

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा, मैं भारत के राष्ट्रपति के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपने नाम को वापस लेता हूं। मेरा नाम प्रस्तावित करने के लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं। साथ ही मैं उन सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभारी हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर अपना समर्थन दिया।

देश के सबसे वरिष्ठ राजनेताओं में शुमार अब्दुल्ला ने आगे कहा, अभी मैं आगे सक्रिय राजनीति ही करना चाहता हूं। मेरा मानना ​​​​है कि जम्मू और कश्मीर एक महत्वपूर्ण मोड़ से गुजर रहा है और इन अनिश्चित समय से निकलने में मदद करने के लिए राज्य को मेरे प्रयासों की आवश्यकता है। मैं जम्मू-कश्मीर और देश की सेवा में सकारात्मक योगदान देने के काम करता रहूंगा।

ममता बनर्जी ने पेश किया था अब्दुल्ला का नाम

राष्ट्रपति चुनाव पर 15 जून को विपक्षी दलों की बैठक राजधानी दिल्ली में हुई थी। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं की ये बैठक बुलाई थी। कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों की इस बैठक में पहले एनसीपी चीफ शरद पवार का नाम राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया। इसके बाद ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी और फारूक अब्दुल्ला का नाम प्रपोज किया। अब अब्दुल्ला ने भी नाम वापस ले लिया है।

जुलाई में होने हैं राष्ट्रपति चुनाव

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। भारत के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी। 29 जून तक नामांकन किए जा सकेंगे। इसके बाद 18 जुलाई को वोटिंग होगी।

वायु सेना प्रमुख ने की अग्निपथ स्कीम की तारीफ, बोले- फौज को इस योजना की सख्त जरूरतवायु सेना प्रमुख ने की अग्निपथ स्कीम की तारीफ, बोले- फौज को इस योजना की सख्त जरूरत

English summary
President election Abdullah Withdraws His Name As Opposition Presidential Face
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X