क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिना रिचार्ज के भी चलेगा BSNL का मोबाइल, मिलेगा 10 रुपये टॉकटाइम, वैलिडिटी बढ़ी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में लोगों को अपने करीबियों से संपर्क करने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने एक पहल की है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है, 'भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के प्रीपेड सिम 20 अप्रैल तक वैलिड रहेंगे। ऑउटगोइंग कॉल को 10 रुपये का एक्टेशन दे दिया गया है। ताकि गरीब और जरूरतमंद लोग अपना काम जारी रख सखें।'

BSNL, Bharat Sanchar Nigam Limited, Ravi Shankar Prasad, coronavirus, lockdown, priyanka gandhi, telecom companies, prepaid sim, बीएसएनएल, रविशंकर प्रसाद, कोरोना वायरस, लॉकडाउन, प्रियंका गांधी, टेलिकॉम कंपनियां, प्रीपेड सिम

बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टेलिकॉम कंपनियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों को एक महीने के लिए सेवाएं फ्री मुहैया कराई जाएं ताकि गरीब श्रमिक अपने करीबियों से संपर्क कर सकें। ​उन्होंने कहा कि वह उन लाखों प्रवासी मजदूरों के मानवाधिकारों को रेखांकित करने के लिए पत्र लिख रही हैं जो भूखे-प्यासे हैं और अपने घरों तक पहुंचने के लिए अनेक समस्याओं से जूझ रहें हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि संकट के इस समय में देश के लोगों की मदद करना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।

प्रियंका ने एयरटेल प्रमुख सुनील भारती मित्तल, रिलायंस प्रमुख मुकेश अंबानी और बीएसएनएल और वोडाफोन के प्रमुखों को अलग-अलग पत्र लिखे हैं। इन पत्रों में उन्होंने खाना, दवा एवं आश्रय से वंचित उन लाखों प्रवासी मजदूरों की स्थिति को रेखांकित किया जो अपने गृहराज्यों की ओर पैदल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में गरीब प्रवासी श्रमिक अपने गृहनगर जाने के लिए सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं, उनके पास फोन रिचार्ज कराने के लिए पैसे नहीं हैं और वे अपने संबंधियों से बात या संपर्क नहीं कर सकते, ऐसे में दूरसंचार कंपनियां हालात में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।

प्रियंका गांधी ने दूरसंचार कंपनियों से अपील करते हुए कहा, 'मैं आपसे एक माह के लिए मोबाइल सेवाएं निशुल्क मुहैया कराने का अनुरोध करती हूं ताकि ये पुरुष एवं महिलाएं अपने प्रियजनों से आसानी से संपर्क कर सकें और उन्हें जीवन के इस मुश्किल समय में उनसे बात करने में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।'

कोरोना के खिलाफ जंग: तीन दिग्गज संस्थानों को 40 हजार वेंटिलेटर और 20 हजार मास्क बनाने के आदेशकोरोना के खिलाफ जंग: तीन दिग्गज संस्थानों को 40 हजार वेंटिलेटर और 20 हजार मास्क बनाने के आदेश

Comments
English summary
prepaid sims of BSNL will not be discontinued till 20 April said Ravi Shankar Prasad coronavirus lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X