क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाएं क्या लगवा सकती हैं कोविड-19 वैक्‍सीन,जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा

गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाएं क्या लगवा सकती हैं कोविड-19 वैक्‍सीन, जानें स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा ?

Google Oneindia News

coronavirus Vaccine: देश भर में शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे। वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि किसी ये वैक्‍सीन लगाई जाएगी और किसे ये वैक्‍सीन फिलहाल नहीं लगवानी चाहिए। आइए जानते हैं कि क्या गर्भवती महिलाएं एवं बच्‍चों को दूध पिलाने वाली मांए ये कोरोना वैक्‍सीन ले सकती हैं कि नहीं?

गर्भवती

बता दें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कोविड-19 टीकों की विनिमयशीलता की अनुमति नहीं है और गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाएं टीके न लगवाएं क्योंकि उन्हें अभी तक किसी भी कोरोना वायरस-रोधी टीके के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्‍सा नहीं बनाया गया है मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेश को लिखे पत्र में इमरजेंसी परिस्थितियों में इसका इस्‍तेमाल करने और कहा कि कोविड-19 टीके केवल 18 साल या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 टीकों और अन्य टीकों के बीच कम से कम 14 दिन का अंतराल लिया जा सकता है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने एक पत्र में लिखा है कि कोविड 19 वैक्‍सीन की विनिमयशीलता (एक टीका अलग, दूसरा अलग) की अनुमति नहीं है। यानी कि आप ऐसा नहीं कर सकते है कि एक टीका पहले शॉट में एक कंपनी का लगाए और दूसरा शॉट दूसरी कंपनी का। दूसरी खुराक भी उसी टीके की लेनी होगी, जो पहले टीके की ली गई है। इस लेटर में ये भी साफ तौर पर लिखा गया कि ''गर्भवती तथा दूध पिलाने वाली महिलाओं को अभी तक किसी भी टीके के क्लिनिकल ट्रायल का हिस्सा नहीं बनाया गया है इसलिए गर्भवती या अपने गर्भवती होने को लेकर अनिश्चित महिलाएं इस समय कोविड-19 टीके न लगवाएं। ''

बता दें भारत सरकार का दावा है कि ये विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा। इसके लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से क्या करें और क्या ना करें (dos and don'ts vaccination) के बारे में बताया गया है। शनिवार (16 जनवरी) को होने वाले वैक्सीन रोलआउट (Vaccine Rollout) में देश भर में 3,006 साइटों पर 3 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को शामिल करने की उम्मीद है। हर केंद्र पर 100 लाभार्थियों का टीकाकरण होगा।

बॉलीवुड छोड़ मौलवी संग ब्याह रचाने वाली सना खान ने पहना लाल चूड़ा, दिखाई नुसरत जहां जैसी दिलेरीबॉलीवुड छोड़ मौलवी संग ब्याह रचाने वाली सना खान ने पहना लाल चूड़ा, दिखाई नुसरत जहां जैसी दिलेरी

https://www.filmibeat.com/photos/srinidhi-shetty-61946.html?src=hi-oi
Comments
English summary
Pregnant and lactating women should not get covid-19 vaccine presently: Health Ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X