क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांझ औरतों का आपत्तिजनक इलाज करता था रामपाल, बरामद हुआ प्रेगनेंसी किट

Google Oneindia News

हिसार। आस्‍था के नाम पर दरिंदगी और पाखंड का चोला ओढ़कर संत रामपाल अपने आश्रम में क्‍या-क्‍या करता था इसका खुलासा होने लगा है। पुलिस और फोरेंसिक टीम को हिसार के बरवाला स्थित रामपाल के आश्रम से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने वाली किट भी बरामद की गई है। इस किट के बरामद होने के बाद से पुलिस का संदेह सच में तब्‍दील हो गया है कि आश्रम में संदिग्‍ध गतिविधियां होती रही हैं। पुलिस को शक है कि रामपाल के आश्रम में खास दीक्षा के नाम पर महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जाता था।

rampal

इस आशंका को बल इस बात से भी मिल रही है क्‍योंकि कुछ समय पहले आश्रम से कंडोम, अश्‍लील साहित्‍य, बच्‍चा गिराने की दवा और सेक्‍स बढ़ाने की दवाईयां बरामद की गईं थी। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सतलोक आश्रम के संत रामपाल अपने अनुयायियों के सामने बांझपन का इलाज करने का दावा भी करते थे। शुक्रवार को सर्च अभियान के दौरान यौन रोगों में इस्तेमाल होने वाली देसी दवाओं की पर्चियों के साथ-साथ आश्रम से प्रेगनेंसी किट भी बरामद हुई है।

रामपाल बांझ औरतों को उनके इलाज के लिए देशी नुस्खे बताते थे। वे इन नुस्खों को कागज पर लिखकर देते और इसके साथ मंत्र जाप भी लिखा जाता था। रामपाल के बेडरूम से प्रेगनेंसी किट मिलने की पुष्टि हिसार रेंज के आईजी अनिल राव ने की है। आईजी ने बताया कि आश्रम का तलाशी अभी जारी है।

अभी तक के सर्च अभियान में आश्रम से 32 बोर के तीन रिवाल्वर,19 एयरगन, 2 डीबीएल, दो 315 बोर राइफल, 32 बोर के 28 कारतूस, 12 बोर के 50 कारतूस, 312 बोर के 25 जिंदा कारतूस और एक चाइनामेड ग्रेनेड बरामद हुआ है। आईजी ने यह भी जानकारी दी कि आश्रम के अलग-अलग हिस्सों से एसिड के सील कैन, पिचकारियां, हैलमेट और लाठियां भी बरामद की गई है। बरामद हथियार आश्रम के कमांडों के हैं, जिनका इस्तेमाल पुलिस से टकराव के दौरान किया गया था।

Comments
English summary
Haryana police on Friday said that a pregnancy-test kit was recovered from Sant Rampal's personal room at Satlok Ashram at Barwala.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X