क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रवीण तोगड़िया ने की पीएम से अपील, कहा- नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं

प्रवीण तोगड़िया ने यह भी बताया है कि वह पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं और इसी वजह से उन्हें सलाह भी देना चाहते हैं कि वह उस सीढ़ी को ना तोड़ें जिसके सहारे वह इस शिखर पर पहुंचे हैं

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं और देश के लिए काम करते हैं। देश के सामने बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति और उद्योगों की बहाली की बड़ी चुनौतियां हैं।' ये अपील विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है। प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिश्तों को सुधारने के लिए पहल की है।

'हिन्दुत्व के हित में उनके साथ आएं'

'हिन्दुत्व के हित में उनके साथ आएं'

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजे संदेश में कहा है कि वह देश और हिन्दुत्व के हित में उनके साथ आएं और आपसी मतभेदों को खत्म करें। तोगड़िया ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा, 'नरेन्द्र भाई चलिए साथ आते हैं और देश के लिए काम करते हैं। देश के सामने बेरोजगारी, किसानों की बदहाल स्थिति और उद्योगों की बहाली की बड़ी चुनौतियां हैं। देश से किए वादों को पूरा करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है।'

पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं तोगड़िया

पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया ने यह भी बताया है कि वह पीएम मोदी के पुराने दोस्त हैं और इसी वजह से उन्हें सलाह भी देना चाहते हैं कि वह उस सीढ़ी को ना तोड़ें जिसके सहारे वह इस शिखर पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी को मोटा भाई यानि बड़ा भाई कहते हुए तोगड़िया ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मोटा भाई सत्ता के आकाश से जमीन पर देखते हुए हमारे जैसे पुराने दोस्तों से बातचीत करेंगे। तोगड़िया ने कहा कि पीएम मोदी विदेश के नेताओं से संवाद करते हैं और अब उन्हें हम जैसे नेताओं के लिए भी थोड़ा वक्त निकालना चाहिए।

गुजरात सरकार ने वापस लिया था मुकदमा

गुजरात सरकार ने वापस लिया था मुकदमा

अहमदाबाद की एक अदालत ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत 39 लोगों के विरुद्ध 1996 में दर्ज किए गए हत्या के प्रयास के मामले को वापस लेने की गुजरात सरकार की दरख़्वास्त मंगलवार को मान ली। यह मामला तत्कालीन भाजपा मंत्री आत्माराम पटेल पर हमले से जुड़ा है जो पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के करीबी माने जाते थे। वर्ष 1998 में केशुभाई पटेल की अगुवाई वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने सीआरपीसी की धारा 321 के तहत यह दरख़्वास्त लगाई थी। आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास एवं अन्य आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के दो साल बाद यह अर्ज़ी लगाई गई थी। गुजरात सरकार के इस फैसले पर तोगड़िया ने मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा को धन्यवाद दिया है।

<strong></strong>मोदी सरकार के बजट को भारतीय मजदूर संघ ने खारिज किया, देशभर में विरोध प्रदर्शन का एलानमोदी सरकार के बजट को भारतीय मजदूर संघ ने खारिज किया, देशभर में विरोध प्रदर्शन का एलान

Comments
English summary
Pravin Togadia seeks to patch up with PM Modi for national interest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X