क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा नहीं लेंगे सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी, बताई ये वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के विरोध का असर इस बार के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी देखने को मिल रहा है। राजस्थान में 25 जनवरी से शुरू हुए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार सेंसर बोर्ड के चीफ प्रसून जोशी हिस्सा नहीं लेंगे। प्रसून जोशी का रविवार को इस फेस्टिवल में शामिल होने का कार्यक्रम था। हालांकि जिस तरह से पद्मावत फिल्म के खिलाफ करणी सेना समेत दूसरे राजपूत संगठनों ने मोर्चा खोला, इसमें सेंसर बोर्ड चीफ को भी धमकियां दी गईं, इसके बाद खुद प्रसून जोशी ने इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में नहीं जाने का फैसला लिया।

प्रसून जोशी का बड़ा फैसला

प्रसून जोशी का बड़ा फैसला

प्रसून जोशी ने कहा है कि मैं इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले पा रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से साहित्य प्रेमियों, आयोजकों और वहां आए दूसरे लेखकों को किसी भी तरह की असुविधा हो और पूरा आयोजन अपनी मूल भावना से भटक जाए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि साहित्य और कविता के प्रेमियों के साथ इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चर्चा और विचार-विमर्श नहीं कर पाने का मुझे दुख रहेगा।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर 'पद्मावत' का असर

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल पर 'पद्मावत' का असर

प्रसून जोशी ने इस दौरान फिल्म 'पद्मावत' को लेकर भी अपना पक्ष रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पद्मावत को लेकर मैं एक बार फिर से यह कहना चाहता हूं कि मैंने अपना कार्य किया है, फिल्म को लेकर मैंने बहुत ही संतुलित और संवेदनशील फैसला लेने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि फिल्म को नियमों के अंतर्गत जरूरी सुझावों को जहां तक सम्भव हुआ शामिल करते हुए प्रमाणित किया गया।

प्रसून जोशी ने कही बड़ी बात

प्रसून जोशी ने कही बड़ी बात

प्रसून जोशी ने आगे कहा कि ये दुख की बात है कि हम शांतिपूर्ण वार्ता पर विश्वास नहीं करते हैं। हमें एक-दूसरे पर विश्वास रखना चाहिए। खास तौर से हमारी स्वयं की बनाई प्रक्रियाओं और संस्थाओं पर भी विश्वास जरूरी है। विवादों की जगह हमें विचार-विमर्श करना चाहिए जिससे कि भविष्य में हमें इस सीमा तक जाने की जरूरत नहीं पड़े।

रविवार को प्रसून जोशी को फेस्टिवल में करनी थी शिरकत

रविवार को प्रसून जोशी को फेस्टिवल में करनी थी शिरकत

बता दें कि प्रसून जोशी को लिटरेचर फेस्टिवल को लेकर धमकियों के बाद जेड प्लस सेक्योरिटी देने का फैसला लिया गया था। आयोजकों ने भी प्रसून जोशी को जरूरी सुरक्षा देने की बात कही थी, हालांकि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कोई हंगामा नहीं हो इसके लिए अब प्रसून जोशी ने फेस्टिवल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है।

Comments
English summary
Prasoon Joshi not be attending Jaipur Literature Festival 2018 Padmaavat row
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X