क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रशांत किशोर के निशाने पर आए नीतीश, कहा-कोरोना टेस्टिंग में सबसे निचले पायदान पर पहुंचा बिहार..

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार में कोरोना वायरस महामारी को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी आरोपों-प्रत्‍यारोपों का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बिहार में कोरोना वायरस के कम हो रहे टेस्ट्स को लेकर प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर निशाना साधा।

कोरोना टेस्टिंग मामले में नीतीश सरकार पर बरसे प्रशांत किशोर

कोरोना टेस्टिंग मामले में नीतीश सरकार पर बरसे प्रशांत किशोर

नीतीश कुमार के पूर्व सहयोगी रहे प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना संकट के इस दौर में अपने उदासीन और संवेदनहीन नेतृत्व से देश भर को स्तब्ध कर देने वाले नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार कोरोना टेस्टिंग के मामले में भी देश के सभी राज्यों में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गया है। बिहार में प्रति दस लाख टेस्टिंग की दर देश 1410 के मुक़ाबले 330!!' प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं।

नीतीश पर लगातार निशाना साध रहे हैं पीके

इससे पहले प्रशांत किशोर ने 4 मई को देश में कई राज्यों में फंसे बिहारी मजदूरों को लेकर सरकार के रवैए पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, देश के कई हिस्सों में फँसे हुए बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं करने वाले नीतीश कुमार अब कह रहे हैं कि केंद्र ने उनके सुझाव पर लोगों के लिए Trains शुरू की है! सर, आपने ये सुझाव कब दिया और इसको मानने में इतनी देरी क्यों हुई? क्या गरीब लोगों से भाड़ा लेने का सुझाव भी आपका ही है?

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 953

बता दें कि, बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 74 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 953 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पटना और नवादा में 9-9, भोजपुर और बेगूसराय में 7-7, भागलपुर और मुंगेर में 6-6, बांका और सीवान में 4-4, बक्सर, बेगूसराय, रोहतास, खगड़िया, सुपौल और मुजफ्फरपुर में 3-3, गोपालगंज में 2, औरंगाबाद, मधुबनी, कैमूर, लखीसराय और पूर्वी चंपारण में 1-1 नए मामले सामने आए हैं।

भारत के नए उच्चायुक्त ने श्रीलंका में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए क्रिडेंशियल भारत के नए उच्चायुक्त ने श्रीलंका में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए क्रिडेंशियल

Comments
English summary
prashant kishor attacks on nitish kumar, says low corona virus testing in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X