क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Analysis: बीजेपी को 135 सीटें मिलने की संभावना 35 फीसदी

प्रणव रॉय और उनकी टीम के मुताबिक बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना 35 फीसदी है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इसे 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। जो यहां जीतेगा उसकी पकड़ आगामी लोकसभा चुनाव में मजबूत होगी। जहां एक तरफ एग्जिट पोल्स में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है लेकिन यह भी है कि एग्जिट पोल्स कभी भी पूरी तरह से सच साबित नहीं होते हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए गुजरात चुनाव काफी अहम है। जहां कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए यह चुनाव उनको एक नई दिशा देगा।वहीं दूसरी तरफ अगर भाजपा गुजरात में हारती है तो इसका सबसे बड़ा नुकसान पीएम नरेंद्र मोदी को होगा। गुजरात में जीत को मोदी की साख के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। देश के बड़े पत्रकार प्रणव रॉय और उनकी टीम ने गुजरात का सरताज कौन होगा इसको लेकर विश्लेषण किया है जिसके मुताबिक बीजेपी के 135 से ज्यादा सीटे जीतने की 35 प्रतिशत संभावना है।

जानिए प्रणव रॉय के मुताबिक गुजरात का सरताज कौन?

बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना 35 फीसदी है

प्रणव रॉय और उनकी टीम के मुताबिक बीजेपी को 135 से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना 35 फीसदी है वहीं सीटें 115- 130 के बीच रहने की संभावना 20 फीसदी है। बीजेपी 92 से 115 सीटे जितेगी इसकी संभावना भी 35 फीसदी है। बीजेपी 92 से कम सीटे जितेगी इसकी संभावना 10 फीसदी है। वहीं गुजरात में किसकी सरकार की बात करें तो बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना 90 फीसदी है वहीं कांग्रेस के सरकार में आने की संभावना 10 फीसदी है।

बीजेपी के जाल में फंसी कांग्रेस

वहीं बीजेपी को चिंतित क्यों होना चाहिए जब इसको लेकर बात हुई तो विश्लेषण में सामने आया कि गुजरात में महिलाओं का वोट प्रतिशत कम होना बीजेपी के लिए चिंता का विषय है। वहीं Aarti R Jerath.आरती जे जेरथ का मानना है कि गुजरात चुनावों के दौरान कांग्रेस बीजेपी की जाल में फंस गई और खुद को हिंदूओं की पार्टी बताने में उलझी रही।वहीं एनडीटीवी के एक दूसरे आंकड़े के विश्लेषण के मुताबिक गुजरात में बीजेपी ने कई सीटों पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। पिछले 3 चुनावों में बीजेपी ने लगातार 62 सीटें जीतीं, जबकि पिछले 2 चुनावों में 79 सीटें ऐसी हैं, जिसमें बीजेपी लगातार जीती। यानी जिस राज्य में बीजेपी ने पिछले तीन चुनाव में 62 और पिछले 2 चुनाव में 79 सीटें जीती हों, उसे 92 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पाना मुश्किल नहीं है।

बीजेपी की जीत का अनुमान

एनडीटीवी पर आए एग्जिट पोल में कहा गया कि भाजपा को 112 तथा कांग्रेस को 70 सीट मिल सकती हैं। तकरीबन सभी एक्जिट पोल में गुजरात में भाजपा को 100 से अधिक सीटें दी गई हैं। भाजपा इस राज्य में 22 साल से सत्ता में है। हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की जीत की संभावना जताई गई है। इस राज्य की राजनीति में यह देखा गया है कि हर पांच साल पर सत्ता परिवर्तन होता है। एक बार कांग्रेस तो दूसरी भाजपा सत्ता में आती है। फिलहाल हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।

#PunjabCivicPolls:कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी-आप ने लगाए बूथ कैप्‍चरिंग के आरोप#PunjabCivicPolls:कांग्रेस ने मारी बाजी, बीजेपी-आप ने लगाए बूथ कैप्‍चरिंग के आरोप

Comments
English summary
Prannoy Roy Analysis on Gujarat Elections, Who's Likely To Win And Why
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X