क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत रत्न पुरस्कार से आज सम्मानित होंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज भारत के सर्वोच्च नागरिक, भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ये पुरस्कार उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे। बता दें कि प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक करियर 5 दशक का है जिसमें उन्हें कांग्रेस में और इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिंहा राव और मनमोहन सिंह की सरकारों में अहम पद मिले।

pranab mukherjee will be awarded with bharat ratna

83 साल के मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे लेकिन इससे पहले ने 2009 से 2012 तक केंद्रीय मंत्री भी रहे। वित्त मंत्री रहते हुए प्रणब मुखर्जी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर के रूप में मनमोहन सिंह के नियुक्ति पत्र दस्तखत किए। पश्चिम बंगाल के बीरभूम गांव में 11 दिसंबर 1935 को एक बंगाली परिवार में जन्मे मुखर्जी ने राजनीति विज्ञान और इतिहास से अपना एमए पूरा किया और कलकत्ता विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। प्रणब दा के रूप में पहचाने जाने वाले मुखर्जी ने इस पुरस्कार के लिए चुने जाने पर इसके लिए धन्यवाद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जितना मैं इस देश और देश के लोगों को कभी दे नहीं सका उससे कहीं ज्यादा मुझे इससे मिला है।मैं इसके लिए लोगों को धन्यवाद करना चाहता हूं और पूरे आदर के साथ इस सम्मान को स्वीकार करता हूं।

बता दें कि इस पुरस्कार के लिए मुखर्जी को कई नेता राजनेता भी बधाइयां दे रहे हैं। उन्हें ये पुरस्कार दिए जाने की घोषणा इस साल जनवरी में हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि- 'प्रणब दा हमारे समय के शानदार राजनेता हैं। उन्होंने बिना स्वार्थ और बिना थके दश्कों तक देश की सेवा की और राष्ट्र के विकास में अपनी छाप छोड़ी। उनकी बुद्धिमता और बौद्धिकता के बराबर कम ही लोग हैं। मुझे खुशी है कि उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा जा रहा है।'

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद की मांग, पीएम मोदी युगपुरुष हैं, उन्हें दिया जाए भारत रत्न

Comments
English summary
pranab mukherjee will be awarded with bharat ratna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X