क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी की चिट्ठी पढ़कर बोले प्रणब मुखर्जी, आपने दिल जीत लिया

3 साल पहले मैं एक बाहरी की तरह दिल्ली आया था। मेरे सामने एक बड़ी चुनौती थी। उस दौर में आप पिता के समान और मार्गदर्शक के तौर पर हमेशा मेरे साथ रहे।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक पत्र ट्वीट कर लिखा है कि ये खत मेरे दिल को छू गया है। जिस पत्र को प्रणब दा ने ट्वीट किया है उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के लिए लिखा था। लेटर को साझा करते हुए प्रणब मुखर्जी ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए लिखा है, 'राष्ट्रपति के तौर पर मेरे कार्यकाल के आखिरी दिन, मुझे प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पत्र मिला, जिसने मेरे दिल को छू लिया। आप सबके साथ साझा कर रहा हूं।'

3 साल के अनुभव को साझा किया

अपने पत्र में पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी को जोशीला, स्नेही और देखभाल करने वाला बताया है साथ ही तीन साल एक साथ काम करने के अनुभव को बताया है। पीएम मोदी ने लिखा' एक समय में हमारी विचारधारा अलग थी। फिर भी ये आपके ज्ञान और समझदारी की ताकत थी कि हमने पूरी उर्जा के साथ काम किया।'

Recommended Video

PM Modi writes a letter to former president Pranab Mukherjee | वनइंडिया हिंदी
आपके मार्गदर्शन से काम करने की ताकत मिली

आपके मार्गदर्शन से काम करने की ताकत मिली

पत्र में लिखा है '3 साल पहले मैं एक बाहरी की तरह दिल्ली आया था। मेरे सामने एक बड़ी चुनौती थी। उस दौर में आप पिता के समान और मार्गदर्शक के तौर पर हमेशा मेरे साथ रहे। आपके ज्ञान, मार्गदर्शन और व्यक्तिगत गर्मजोशी ने मुझे आत्मविश्वास और ताकत प्रदान की। ये बात सभी को पता है कि आप ज्ञान के भंडार हैं। आपके ज्ञान ने मेरी और मेरी सरकार की हमेशा मदद की है।'

रिटायरमेंट के दिन मिला था पत्र

रिटायरमेंट के दिन मिला था पत्र

राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद प्रणब मुखर्जी ने अपने नए ट्वीटर एकाउंट @CitiznMukherjee से ट्वीट कर पीएम मोदी के लिखे पत्र को साझा किया है। यह पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद से रिटारयमेंट के दिन मिला था। आपको बता दें कि प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हुआ था। इसके बाद 25 जुलाई को रामनाथ कोविंद ने देश के 14वां राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी।

Comments
English summary
pranab mukherjee shares heart touching letter of pm narendra modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X