क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कश्मीर बचाओ' आंदोलन से सुर्खियों में आए प्रह्लाद जोशी को पीएम मोदी ने दिया अहम मंत्रालय, जानिए क्यों हैं खास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है, कर्नाटक की धारवाड़ सीट से लगातार चार बार सांसद रह चुके प्रह्लाद जोशी (56)को संसदीय कार्य, कोयला, खनन मंत्री बनाया गया है। प्रह्लाद जोशी (56), कर्नाटक बीजेपी का बड़ा नाम है, वो यहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं, पेशे से वो एक कारोबारी हैं।

क्यों मिला मंत्रालय

क्यों मिला मंत्रालय

दरअसल कर्नाटक में बीजेपी अपना खोया हुआ मुकाम पाना चाहती है, राज्य के विधानसभा चुनाव में वो मात्र चंद सीटों से सत्ता से दूर रह गई थी, ऐसे में बीजेपी कर्नाटक में पार्टी को और मजबूत करना चाहती है और इसलिए ही उसने प्रह्लाद जोशी को मंत्रिमंडल में जगह देते हुए अहम मंत्रालय दिया है।

यह पढ़ें: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहिद-कंगना-कपिल समेत पहुंचे बॉलीवुड के ये दिग्गज, देखें Photos यह पढ़ें: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शाहिद-कंगना-कपिल समेत पहुंचे बॉलीवुड के ये दिग्गज, देखें Photos

4 बार से लगातार सांसद बनकर रचा इतिहास

4 बार से लगातार सांसद बनकर रचा इतिहास

आपको बता दें कि धारवाड़ लोकसभा सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद सामने आई थी, इससे पहले यह सीट धारवाड़ उत्तर के नाम से जानी जाती थी, यहां अब तक कुल 16 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 10 बार कांग्रेस विजयी रही है लेकिन साल 1996 से लगातार बीजेपी धारवाड़ लोकसभा सीट से जीत रही है और प्रह्लाद जोशी यहां से सांसद बने हैं। साल 2019 के चुनाव में जोशी ने इस सीट से कांग्रेस के विनय कुलकर्णी को 2 लाख वोटों से भी ज्यादा के अंतर से हराया है।

व्यक्तिगत परिचय

व्यक्तिगत परिचय

रेलवे कर्मचारी व्यंकटेश जोशी और मालतीबाई की तीसरी संतान प्रह्लाद का जन्म साल 1962 में कर्नाटक राज्य में हुआ था।उनकी प्रारंभिक शिक्षा रेलवे स्कूल में हुई, पेशे से कारोबारी के प्रह्लाद जोशी (56) ने हुबली विवि से स्नातक किया है। वह युवावस्था में ही आरएसएस से जुड़ गए और संघ के प्रशिक्षण शिविरों में शामिल होने लगे। बाद में वह भाजपा में आये और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बन गए, उन्हें 1990 की शुरूआत में 'कश्मीर बचाओ' आंदोलन से भी खासी पहचान मिली।

ये रहा राजनतिक परिचय

ये रहा राजनतिक परिचय

  • 1995 से लेकर 1998 तक वो धारवाड़ के जिला अध्यक्ष रहे।
  • 1998 में प्रह्लाद जोशी धारवाड़ जिले के बीजेपी महासचिव बने थे।
  • 2004 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और धारवाड़ सीट से जीत हासिल की
  • 2006 से 2013 तक वो कर्नाटक बीजेपी के महासचिव रहे।
  • 2013 में उन्हें कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • वो लगातार चार बार से सांसद हैं लेकिन मंत्रालय पहली बार मिला है।

यह पढ़ें: भीड़ में फंस गई थीं आशा भोंसले, स्मृति ईरानी ने की मददयह पढ़ें: भीड़ में फंस गई थीं आशा भोंसले, स्मृति ईरानी ने की मदद

Comments
English summary
Pralhad Joshi will be new Parliamentary Affairs Minister and will also get Coal and Mines, he is RSS loyalist, Read his profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X