क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रकाश राज अमिताभ बच्चन से बोले आपके पास दमदार आवाज, इस पर भी बोलिए

प्रकाश राज ने आगे बोलते हुए कहा कि जब कोई आर्टिस्ट कायरता दिखाता है तो सोसाइटी जो उनको फॉलो करती है वो भी इसी तरह की कायरता दिखाएगी

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अभिनेता प्रकाश राज ने इस बार अमिताभ बच्चन पर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि कठुआ मामले में अमिताभ को बोलना चाहिए था। उनके पास अच्छी आवाज है। प्रकाश राज ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर अमिताभ बच्चन एक शब्द भी नहीं बोले, जबकि उनकी आवाज शानदार है। उनका न बोलना मैं कायरता समझता हूं। प्रकाश राज ने कहा कि मैं इस घटना पर उनसे बोलने की अपील करता हूं, यह मेरा हक है।

अमिताभ बच्चन का ना बोलना प्रकाश राज को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा

अमिताभ बच्चन का ना बोलना प्रकाश राज को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा

प्रकाश राज ने कहा 'मैं चाहता था कि वह कुछ बोलें लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्हें बोलना पड़ेगा, यह बहुत बुरा है। लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए धमकाया गया।' अमिताभ बच्चन का ना बोलना प्रकाश राज को बिल्कुल अच्छा नहीं लगा है। बता दें कि इसके बारे में प्रकाश राज से पूछा गया था कि अमिताभ बच्चन ने रेप के बारे में कुछ नहीं कहा तो उन्होने जवाब दिया कि मैं उनका काफी सम्मान करता हूं और उन्होने इस विषय में कुछ नहीं बोला ये कायरता है और उनको बोलना चाहिए क्योंकि वो किसी पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहे है बल्कि एक ऐसे केस के खिलाफ बोल रहे जो काफी भयानक है और पूरे देश में सबसे बड़ा इश्यू बना हुआ है।

'कलाकार को कायरता नहीं दिखानी चाहिए'

'कलाकार को कायरता नहीं दिखानी चाहिए'

एक 8 साल की बच्ची का गैंगरेप हुआ है और उसका हत्या की गई है। प्रकाश राज ने आगे बोलते हुए कहा कि जब कोई आर्टिस्ट कायरता दिखाता है तो सोसाइटी जो उनको फॉलो करती है वो भी इसी तरह की कायरता दिखाएगी। दरअसल अमिताभ बच्चन उन अभिनेताओं में से है जो हमेशा सोशल मीडिया में काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं।

'नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने से काम नहीं मिल रहा'

'नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने से काम नहीं मिल रहा'

पिछले दिनों प्रकाश राज ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की वजह से उन्हें फिल्में नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा, जब से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू किया, तब से बॉलीवुड में मुझे फिल्में नहीं मिली हैं।

<strong></strong>कर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी में 37 में से जीतीं 36 सीटेंकर्नाटक चुनाव से पहले भाजपा के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी में 37 में से जीतीं 36 सीटें

Comments
English summary
Prakash Raj Slams Amitabh Bachchan For Not Voicing His Opinion On The Kathua Case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X