क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेगड़े के बयान पर प्रकाश राज ने पूछा, आप इतने गिरे स्तर पर कैसे जा सकते हैं

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के बयान पर अभिनेता प्रकाश राज ने आश्चर्य जताते हुए कहा है कि कोई मंत्री इतना नीचले स्तर का बयान कैसे दे सकता है। हेगड़े ने अपने संबोधन में कहा था कि सेक्युलरों का अपने खून और जड़ों का नहीं पता है। इस पर प्रकाश राज ने कहा है कि ये तो धर्मनिरपेक्ष लोगों के माता-पिता का अपमान है। प्रकाश ने ट्विटर पर एक चिट्ठी पोस्ट पर हेगड़े को जवाब दिया है।

हेगड़े को बताया सेक्युलर होने का मतलब

हेगड़े को बताया सेक्युलर होने का मतलब

प्रकाश राज ने कहा कि किसी इंसान का खून ये नहीं तय करता है कि वो किस धर्म का है, या किस धर्म से ताल्लुक रखता है। धर्मनिरपेक्ष होने का ये मतलब नहीं है कि आप किसी धर्म के साथ नहीं जुड़ सकते बल्कि धर्मनिरपेक्ष होने का ये मतलब है कि आप दूसरों के धर्म और आस्था का भी सम्मान करें।

ये बोले थे केंद्रीय मंत्री हेगड़े

ये बोले थे केंद्रीय मंत्री हेगड़े

केंद्र सरकार में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री हेगड़े ने सोमवार को कहा कि वे लोग जो अपनी जड़ों से अनभिज्ञ होते हुए खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, उनकी खुद की कोई पहचान नहीं होती। उन्हें अपनी जडों का पता नहीं होता, लेकिन वे बुद्धिजीवी होते हैं। हेगड़े ने कहा कि एक नई परंपरा चलन में है जिसमें लोग अपने आप को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं। ये ठीक नहीं है, उन्हें खुशी होगी अगर कोई यह दावा करे कि वह मुस्लिम, ईसाई, लिंगायत, ब्राह्मण या हिंदू है। इससे मुझे खुशी होगी क्योंकि वह व्यक्ति अपनी रगों में बह रहे खून के बारे में जानता है। लेकिन मुझे यह नहीं पता कि उन्हें क्या कहकर बुलाया जाए जो अपने आप को धर्मनिरपेक्ष बताते हैं।

हेगड़े ने सोमवार को कर्नाटक के कोप्पल जिले में ब्राह्मण युवा परिषद के एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान ये तमाम बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जिन्हें अपने मां-बाप के खून का पता नहीं होता है, वो लोग ही खुद के धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील होने की बात कहते हैं। हेगड़े ने लोगों को खुद की पहचान धर्मनिरपेक्ष के बजाय धर्म और जाति के आधार पर करने की बात कही। हेगड़े ने कहा कि संविधान में बदलाव भी किया जा सकता है, हम यहां संविधान बदलने के लिए आए हैं।

 हमारी आवाज दबाई जा रही है: प्रकाश राज

हमारी आवाज दबाई जा रही है: प्रकाश राज

इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल (IFFK) की ओपनिंग सेरेमनी के 22वें एडिशन में चीफ गेस्‍ट के तौर पर शामिल हुए प्रकाश राज ने कलाकारों से अपील की कि वे कमजोर लोगों की आज बनें। प्रकाश राज ने कार्यक्रम में खुद की जान को खतरे की भी बात कही। उन्‍होंने कहा, 'कुछ ग्रुप मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं, मुझे ऐसे लोगों पर हंसी आती है। ऐसे लोग मुझसे क्‍या छीन सकते हैं, मुझे किसी पॉलिटिकल पार्टी के सपोर्ट की जरूरत नहीं। तुम लोग मेरे साथ जो भी करोगे, वह सब लोगों के सामने आएगा। उन्‍हें सब समझ आएगा कि मुझे क्‍यों निशाना बनाया गया।'

<strong>जिन्हें अपने अपने माता-पिता का नहीं पता वो कहते हैं खुद को धर्मनिरपेक्ष: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े</strong>जिन्हें अपने अपने माता-पिता का नहीं पता वो कहते हैं खुद को धर्मनिरपेक्ष: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े

Comments
English summary
Prakash Raj counters minister Anantkumar Hegde secularism comment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X