क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रकाश जावड़ेकर बोले-यह झूठ है कि गृह मंत्रालय ने JNU में भड़काई हिंसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने अपराधी नहीं पकड़े जाने पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही हिंसा के पीछे गृह मंत्रालय और एचआरडी मिनिस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया था। अब बीजेपी के कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मानव संसाधन विकास मंत्री और केंद्र सरकार ने JNU में हिंसा भड़काई है जो कि झूठी है।

Prakash Javadekar says Congress has alleged that the HRD instigated violence in JNU which is false

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि, कांग्रेस का कहना है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय जेएनयू में हिंसा के लिए जिम्मेदार है। यह झूठ है। जेएनयू कैंपस में जिस दिन हिंसा हुई उससे एक दिन पहले क्या हुआ था। कुछ नकाबपोश लोगों ने सर्वर रूम में घुसकर तोड़फोड़ की थी। जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बाधित हुई थी। विरोधी दलों को यह भी बताने की जरूरत है। लेकिन उल्टा चोर कोतवाल को डाटने जैसा है। इससे पहले कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने जेएनयू हिंसा में शामिल नकाबपोश आरोपियों के ना पकड़े जाने पर सवाल खड़े किए थे।

प्रकाश जावडेकर ने एमपी के सीएम कमल नाथ के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपनी मेहनत के बल पर उस पद पर पहुंचे। उनके पास विरासत नहीं थी। भेदभाव या विभाजन की राजनीति बीजेपी कभी नहीं करती है, मेहनत करने वालों को उनका हक जरूर मिलता है। कांग्रेस एक खास तरीके से सोचती है, उसकी संस्कृति के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है वो जगजाहिर है। इसके साथ ही जिस तरह से निर्मला सीतारमण के खिलाफ टिप्पणी की गई थी उससे पता चलता है कि उसकी महिलाओं के प्रति सोच कैसी है।

उन्होंने कहा कि, जिस कांग्रेस पार्टी की अगुवाई एक महिला कर रही है उसके नेताओं की जुबां से इस तरह की बातें निकलती हैं। बीजेपी इसकी निंदा करती है और कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए। सवाल ये है कि क्या सोनिया गांधी इस तरह के बयानों का अनुमोदन करती हैं। उन्हें जवाब देना ही होगा क्योंकि वो खुद औरत हैं।

JNU हिंसा: HRD मंत्रालय बोला- VC को हटाना समस्या का समाधान नहींJNU हिंसा: HRD मंत्रालय बोला- VC को हटाना समस्या का समाधान नहीं

Comments
English summary
Prakash Javadekar says Congress has alleged that the HRD instigated violence in JNU which is false
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X