क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शपथ ग्रहण से ठीक पहले पीएम मोदी के भाई का आया संदेश, कही बड़ी बातें

Google Oneindia News

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार, 30 मई) दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। कुछ घंटों के बाद (शाम 7 बजे) पीएम मोदी और नए मंत्रिपरिषद एक साथ शपथ लेंगे। समारोह में शामिल होने के लिए बिम्सटेक देशों के राष्‍ट्रप्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। दुनिया भर से पीएम मोदी के लिए शुभकामनाएं आ रही हैं। देश की जनता के साथ पीएम मोदी के घरवाले भी बेहद खुश हैं। पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि पूरा परिवार आज दोबारा हो रही ताजपोशी के लिए खुश और आनंदित है। जानिए और क्‍या कहा उन्‍होंने

 मां ने जो संस्‍कार दिए उसका प्रतिबिम्‍ब आज उजागर हो रहा है

मां ने जो संस्‍कार दिए उसका प्रतिबिम्‍ब आज उजागर हो रहा है

पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि देश की सरकार उसी तरह लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगी, जिस विश्वास के साथ उन्हें जनता ने वोट दिया है। जी न्‍यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी एक छोटे परिवार से हैं और अपने दम पर पर यहां तक पहुंचे हैं। पीएम मोदी के भाई ने कहा कि हमारी मां को आज इस बात का गर्व है कि परिवार से कुछ न मिलने के बाद भी आज देश की जनता के दिलों में राज कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां ने जो संस्कार दिए हैं, उस संस्कार का प्रतिबिम्ब आज उजागर हो रहा है।

जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई

जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई

प्रह्लाद मोदी ने कहा की देश की जनता ने गरीब सामान्य परिवार के बेटे को अपने कंधो पर बिठाकर दूसरी बार ताजपोशी स्वीकारने का मौका दिया है। उस ताजपोशी की मान बढ़ाने की जिम्मेदारी अब सरकार के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना पीएम मोदी की जिम्मेदारी है। अब जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है। पीएम मोदी के भाई ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने काम से लोगों के विश्वास को बनाए रखें, जिससे देश की जनता तीसरी बार भी अवसर दें।

शपथ ग्रहण के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

शपथ ग्रहण के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम

दिल्ली में आज वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुये दिल्ली पुलिस एवं सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कई महत्वपूर्ण जगहों पर क्विक एक्शन टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर स्नाइपर्स को तैनात किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आने-जाने के रास्ते पर तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिस एडवाइजरी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले में कई सड़कें बंद रहेंगी। पुलिस ने कहा है कि लोगों को इन सड़कों पर आने से बचना चाहिए।

Read Also- IRCTC पर अश्लील विज्ञापन की शिकायत करने वाले की खुल गई पोल, पता चल गई ब्राउजिंग हिस्ट्रीRead Also- IRCTC पर अश्लील विज्ञापन की शिकायत करने वाले की खुल गई पोल, पता चल गई ब्राउजिंग हिस्ट्री

Comments
English summary
Prahalad Modi praised younger brother Narendra Modi said, His responsibilities have increased.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X