क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: प्रफुल्ल पटेल बोले- डिप्टी सीएम NCP का , स्पीकर होगा कांग्रेस से

Google Oneindia News

मुंबई। शिवाजी पार्क में कल उद्धव ठाकरे सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार शाम वाईबी चव्हाण सेंटर एनसीपी-कांग्रेस-शिवेसना की चार घंटे से बैठक हुई। इस बैठक में अगली सरकार में मंत्रीमंडल का बंटवारे पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद मीडिया में डिप्टी सीएम और स्पीकर के बंटवारे को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस से स्पीकर होगा और डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे।

Praful Patel says Speaker will be from Congress and Deputy Speaker from NCP
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, मंत्रिमंडल के लिए आज अंतिम दौर की चर्चा हुई है। तीनों दलों के बड़े नेताओं के बीच बैठक में मंत्रियों को नामों पर भी चर्चा हुई। सभी पार्टियों की ओर दो-दो मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है जिसके बारे में आज रात तक तय कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से स्पीकर होगा और डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होंगे। विधान परिषद और निगमों के लिए भी सहमति बन गई है।

पटेल ने कहा कि, 3 दिसंबर को बहुमत साबित करने के बाद आगे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इसी बीच उद्धव ठाकरे के शपथग्रहण का निमंत्रण देने के लिए शिवसेना विधायक और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पहुंचे। सोनिया गांधी के घर से वापस निकलने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा- हम यहां उनका आशीर्वाद लेने आए थे। हम डॉ. मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित करेंगे। जिसके बाद वे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के घर पहुंचे और उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया।

शिवसेना ने शपथ ग्रहण समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डीएमके नेता एम के स्टालिन को आमंत्रित किया गया है। शिवेसना नेता एकनाथ शिंदे ने यहां कहा, 'हमने शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया है। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस के कुछ अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।'

संसद में साध्वी प्रज्ञा ने फिर गोडसे को बताया 'देशभक्त', विपक्ष का हंगामासंसद में साध्वी प्रज्ञा ने फिर गोडसे को बताया 'देशभक्त', विपक्ष का हंगामा

Comments
English summary
Praful Patel says Speaker will be from Congress and Deputy Speaker from NCP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X