क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री आवास योजना: पीएम मोदी ने जारी किए 2691 करोड़, 6 लाख लोगों के खातों में पहुंचे

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पीएम मोदी ने जारी किए लिए 2691 करोड़, 6 लाख लोगों मिला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के लिए 2,690.77 करोड़ की रकम जारी की है। प्रदेश के 6 लाख 10 हजार लाभार्थियों के खातों में ये पैसा ट्रांसफर किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये राशि जारी की है। इस दौरान पीएम मोदी ने लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की।

Recommended Video

PM Housing Scheme: PM Modi ने जारी किए 2691 करोड़, 6 लाख लोगों को मिला फायदा | वनइंडिया हिंदी
Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin PMAY G, प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश में, Narendra Modi, 2691 crores to UP, Uttar Pradesh, नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश, Yogi adityanath

लाभार्थियों को पैसा ट्रांसफर करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज एक साथ यूपी के 6 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधे उनके बैंक खाते में करीब-करीब 2,700 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें से पांच लाख से ज़्यादा परिवार ऐसे हैं जिन्हें घर बनाने के लिए उनकी पहली किस्त मिली है। आज 80 हज़ार परिवार ऐसे भी हैं जिन्हें उनके मकान की दूसरी किस्त मिल रही है। अब आपके परिवार के लिए अगली सर्दी इतनी कठिन नहीं होगी। अगली सर्दी में आपका अपना घर भी होगा और घर में सुविधाएं भी होंगी।

पीएम मोदी ने कहा, पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी ये आप सभी ने देखा है। गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है। जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थें, वो भी किसी से छिपा नहीं है। देश ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मुझे यूपी के आगरा से प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला था। इतने कम वर्षों में इस योजना ने देश के गांवों की तस्वीर बदल दी। प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब से गरीब को भी ये विश्वास दिलाया है कि आज नहीं तो कल उनका घर हो सकता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यममंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में देश में गरीबों को घर उपलब्ध कराने के लिए लगाताप काम कर रही है। उन्होंने बताया कि यूपी के लिए सात लाख से ज्यादा घर स्वीकृत हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने आज जो पैसा उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया है। उससे 5 लाख 30 हजार लाभार्थियों को इस इस योजना की पहली किस्त मिली है। वहीं 80 हजार लाभार्थी ऐसे हैं जिन्हें दूसरी किस्त मिली है। इनको पीएमएवाई-जी योजना की पहली किस्त मिल चुकी है। बता दें कि पीएम आवास योजना -ग्रामीण को 20 नवंबर, 2016 को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत मैदानी इलाकों में प्रत्येक लाभार्थी को घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपए जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख की आर्थिक सहायता दी जाती है।

ये भी पढ़ें- शहीद दिवस के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, 30 जनवरी को दो मिनट के लिए पूरे देश में होगा मौनये भी पढ़ें- शहीद दिवस के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश, 30 जनवरी को दो मिनट के लिए पूरे देश में होगा मौन

Comments
English summary
PM Narendra Modi release Rs 2691 crores to 6.1 lakh beneficiaries in Uttar Pradesh under Pradhan Mantri Awaas Yojana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X