क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

24 डिग्री सेल्सियस हो सकती है AC की डिफॉल्ट सेटिंग, ऊर्जा मंत्रालय कर रहा विचार

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कुछ महीनों के भीतर एयर कंडीशनर के लिए 24 डिग्री सेल्सियस को अनिवार्य डिफॉल्ट सेटिंग बनाने पर विचार कर सकती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार कुछ महीनों के भीतर एयर कंडीशनर के लिए 24 डिग्री सेल्सियस को अनिवार्य डिफॉल्ट सेटिंग बनाने पर विचार कर सकती है। मंत्री ने अपने बयान में ये भी कहा कि एसी निर्माताओं को तापमान की अधिकतम सेटिंग उपभोक्ता के वित्तीय और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लेबल लगाने को कहा गया है। वहीं अब एसी में तापमान सेटिंग्स 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा। एसी कंपनियों ने ऊर्जा मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए इसका स्वागत किया है।

AC

ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने मंत्रियों के साथ मीटिंग की जिसमें एसी को लेकर कुछ जरूरी कदम उठाए गए। एयर कंडीशनिंग के क्षेत्र में ऊर्जा क्षमता को बढ़ावा देने के लिए एक अभियान शुरू करने वाले सिंह ने कहा, 'एयर कंडीशनर की तापमान सेटिंग में हर एक डिग्री की बढ़ोतरी से कुल बिजली की खपत में 6 फीसदी तक बचत होती है।' उन्होंने आगे कहा, 'सामान्य मानव शरीर का तापमान लगभग 36-37 डिग्री सेल्सियस होता है, लेकिन बड़ी संख्या में कॉमर्शियल बिल्डिंग, होटल और ऑफिस अपना तापमान 18-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बनाए रखते हैं। यह केवल असहज नहीं है बल्कि वास्तव में शरीर के लिए भी ठीक नहीं है।'

सिंह का मानना है कि 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान निर्धारित करने से लोगों को गर्म कपड़े पहनने या कंबल का उपयोग करने के लिए मजबूर किया जाता है, यह वास्तव में ऊर्जा की बर्बादी है। इसलिए उन्होंने कहा कि ऊर्जा मंत्रालय की देखरेख में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) ने एक स्टडी ती और उसने सुझाव दिया है कि एयर कंडीशनिंग की डिफॉल्ट सेटिंग 24 डिग्री सेल्सियस के बीच होनी चाहिए।

बता दें कि जापान जैसे देशों में एसी का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने के लिए नियम बनाया हुआ है। इस नए कैंपेन से पर्याप्त ऊर्जा की बचत होगी और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को भी कम करेगा। 4 से 6 महीने के जागरुकता अभियान और सर्वे के बाद ऊर्जा मंत्रालय इसे अनिवार्य करने के बारे में सोच सकता है।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन इनकम टैक्स भरने से पहले जमा कर लें ये 10 अहम डॉक्यूमेंट

Comments
English summary
Power Ministry Is Thinking To Make 24 Degree Celsius Default Setting In All Air Conditioners.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X