क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमृतसर में लगे इमरान और सिद्धू के पोस्टर, बताया करतारपुर कॉरिडोर का 'रियल हीरो

Google Oneindia News

अमृतसर। पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के पोस्टर अमृतसर में लगाए गए हैं। इस पोस्टरों में करतारपुर कॉरिडोर को खोलने के लिए इमरान खान और सिद्धू को रियल हीरो बताया गया है। ये पोस्टर इमरान खान द्वारा बहुप्रतीक्षित करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह के लिए सिद्धू को औपचारिक निमंत्रण भेजे जाने के बाद लगाए गए है, जो 9 नवंबर को किया जाना है।

Recommended Video

Amritsar में क्यों लगे Navjot Sidhu और Imran Khan के Poster ?, लिखा- Real Hero | वनइंडिया हिंदी
Posters of former Punjab Minister Navjot Singh Sidhu and Pakistan PM Imran Khan seen in Amritsar

मंगलवार (पांच नवंबर, 2019) को अमृतसर में कुछ पोस्टर लगे नजर आए, जिनमें इन दोनों नेताओं की तस्वीरें थीं। पोस्टर में इसके अलावा लिखा था, सिद्धू और खान ही यह कॉरिडोर खुलवाने के पीछे के असली हीरो हैं। ये पोस्टर वर्का से काउंसलर मास्टर हरपाल सिंह ने लगवाए हैं। उन्होंने बताया कि, जिनकी वजह से यह चीज पूरी हो सकी, हम उन्हें (सिद्धू साहब और इमरान खान को) इसके लिए धन्यवाद देना चाहते थे। बाकी पोस्टर कल लगवाए जाएंगे।

जो पोस्टर लगवाए गए उन पर लिखा गया है कि, करतारपुर रास्ता खुलवाने वाले असली हीरो नवजोत सिंह सिद्धू। पोस्टर में लिखा है , हम पंजाबी छाती ठोक कर कहते हैं कि करतारपुर रास्ता खुलवाने का सारा श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान को जाता है, क्योंकि हम लोग एहसान फरामोश नहीं हैं । बता दें कि, उद्घाटन समारोह में शामिल होने की इच्छा व्यक्त करने वाले सिद्धू ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। सिद्धू को जो कार्ड भेजा गया है उसका सीरियल नंबर 0001 है।

इन पोस्टरों को लगाने का विरोध करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राजेश हनी ने यहां तक कह दिया कि इससे साबित हो गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू वास्तव में भारत में आईएसआई के एजेंट हैं। राजेश हनी ने कहा कि पाक सरकार का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण न देने उल्टे पहला निमंत्रण पत्र सिद्धू को भेजना सिद्ध करता है पाकिस्तान की मंशा ठीक नहीं है।

लाभ पद मामले में AAP को बड़ी राहत, 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका खारिजलाभ पद मामले में AAP को बड़ी राहत, 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने वाली याचिका खारिज

Comments
English summary
Posters of former Punjab Minister Navjot Singh Sidhu and Pakistan PM Imran Khan seen in Amritsar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X