क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर में कल से पोस्‍टपेड मोबाइल हो जाएंगे ऑन, 68 दिन बाद बजेगी फोन की घंटी

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में शनिवार से पोस्‍ट पेड मोबाइल सर्विसेज को शुरू कर दिया जाएगा। पांच अगस्‍त को जब जम्‍मू कश्‍मीर में आर्टिकल 370 हटाया गया था तो उस समय से ही मोबाइल सर्विसेज बंद हैं। 68 दिन बाद सर्विसेज शुरू होंगी। आपको बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर को अब विशेष राज्‍य का दर्जा नहीं हासिल है। साथ ही अब जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख दो अलग केंद्र प्रशासित प्रदेश हैं। सब्‍सक्राइबर्स को यह बात बता दी गई है कि उन्‍हें इंटरनेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

mobile-phone-jammu-kashmir

घाटी में 66 लाख मोबाइल यूजर्स

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने फैसला किया है कि पोस्‍टपेड मोबाइल सर्विसेज को पहले शुरू किया जाए और इसके कुछ समय बाद प्री-पेड मोबाइल सर्विसेज शुरू होंगी। अधिकारियों ने बताया है कि पोस्‍ट पेड मोबाइल सर्विसेज के लिए ग्राहकों को एक जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। घाटी में 66 लाख लोग मोबाइल का प्रयोग करते हैं। इनमें से पोस्‍टपेड मोबाइल सर्विस के करीब 40 लाख उपभोक्‍ता हैं। यह फैसला केद्र सरकार की ओर से जारी उस एडवाइजरी के दो दिन बाद लिया गया है जिसमें घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। ट्रैवेल एसोसिएशन संगठन की ओर से राज्‍य प्रशासन से कहा गया था कि जब तक मोबाइल सर्विस चालू नहीं होगी, कोई भी पर्यटक यहां नहीं आना चाहेगा।

जम्‍मू में मोबाइल इंटरनेट किया गया बंद

घाटी में अगस्‍त से ही मोबाइल फोन बंद हैं। 17 अगस्‍त को जम्‍मू कश्‍मीर घाटी में कुछ लैंडलाइन फोन को चालू किया गया था। चार सितंबर को यहां पर सभी लैंडलाइन फोन चालू कर दिए गए थे। अभी तक करीब 50,000 फोन ऑपरेशनल हैं। जम्‍मू में मोबाइल फोन सर्विस को केंद्र सरकार के फैसले के कुछ दिन बाद ही ऑन कर दिया गया था। यहां पर अगस्‍त के मध्‍य में मोबाइल इंटरनेट भी काम करने लगा था। लेकिन 18 अगस्‍त को इसके दुरुपयोग की खबर आने के बाद मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया था।

Comments
English summary
Post paid mobile phone services to resume in Jammu Kashmir from tomorrow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X