क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साक्षी मिश्रा के विरोध में आईं पूनम यादव, बोलीं- ऐसी बेटी से अच्छा है, मेरी बेटी नहीं है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अजितेश से शादी कर ली थी। साक्षी ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उनका परिवार इस रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहा है, साक्षी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी जिसके बाद ये मामला कई दिनों तक मीडिया में छाया रहा। वहीं, इस मामले में कुछ लोग साक्षी के साथ खड़े हैं तो कुछ उनके विरोध में भी सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं। इस मामले में अब संभल के बीजेपी नेता व पूर्व एमएलसी भरत सिंह यादव की पत्नी पूनम यादव ने साक्षी मिश्रा के खिलाफ फेसबुक पर पोस्ट लिखा है।

'अच्छा है मेरे पास बेटी नहीं है'

'अच्छा है मेरे पास बेटी नहीं है'

पूनम यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं शुरू के दिन से चाहती थी कि एक बेटी जरूर होनी चाहिए। लेकिन साक्षी ने मां की डांट-डपट को, भाई-बहन की नोंकझोंक को टार्चर रूपी नाम का मेडल दिया है। एक रसूख वाले पिता की जो समाज में इज्जत बढ़ाई है, यह सब देख कर लग रहा है कि ऐसी बेटी से अच्छा है, जो मेरे पास बेटी नहीं है।' पूनम यादव के इस पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ उनसे सहमत हैं तो कई लोग असहमति भी जता रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कोर्ट रूम में मारपीट के बाद हाईकोर्ट सख्त, हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर भेजे गए साक्षी-अजितेशये भी पढ़ें: कोर्ट रूम में मारपीट के बाद हाईकोर्ट सख्त, हेलीकॉप्टर से सुरक्षित स्थान पर भेजे गए साक्षी-अजितेश

बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं पूनम

बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं पूनम

बता दें कि पूनम यादव बदायूं से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं और बाहुबली नेता डीपी यादव के साले की पत्नी हैं। दरअसल, साक्षी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका देकर सुरक्षा की मांग की थी। सोमवार को जब अजितेश और साक्षी कोर्ट पहुंचे वहां कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर दोनों को हेलीकॉप्टर से कड़ी सुरक्षा में सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

साक्षी ने पिता पर लगाए थे अपने पिता पर कई आरोप

साक्षी ने पिता पर लगाए थे अपने पिता पर कई आरोप

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अजितेश कुमार नाम के युवक से शादी की है। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी किए और अपनी जान को खतरा बताते हुए विधायक राजेश मिश्रा पर कई आरोप जड़ दिए थे। इस मामले ने सोशल मीडिया पर वायरल सुर्खियां बटोरी तो मीडिया ने भी इसे हाथों-हाथ ले लिया। बाद में अजितेश की दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीरें भी सामने आई थीं और पड़ोसियों के बयान के बाद अजितेश को लेकर भी तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे।

Comments
English summary
poonam yadav reacts on sakshi mishra's allegation on her father
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X