क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूजा बेदी की ई- कामर्स वेबसाइट हैक, हैकर्स ने फिरौती की रकम न देने पर दी ये धमकी

पूजा बेदी की ई- कामर्स वेबसाइट है,हैकर्स ने दी ये धमकी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मॉडल पूजा बेदी इन दिनों बड़ी मुश्किल का सामना कर रही हैं। ऑललाइन हैकर्स ने पूजा बेदी की ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैक कर लिया है और उन्‍हें धमकी देते हुए बड़ी रकम की मांग की है। हैकर्स ने उन्‍हें धमकी दी है कि अगर वो उन्‍हें रकम नहीं देती हैं तो हैकर्स उनकी वेबसाइट से ड्रग्स बेचेगे। हैकर्स की इस धमकी के बाद घबराई पूजा बेदी ने इसकी शिकायत डीजपी गोवा और गोवा के मुख्यमंत्री से की है।

हैकर्स ने पैसे ना देने पर पोर्टल से ड्रग्स बेचने की धमकी

हैकर्स ने पैसे ना देने पर पोर्टल से ड्रग्स बेचने की धमकी

पूजा बेदी ने अपने ट्वीटर पर बताया है कि उनकी ई कामर्स वेबसाइट हैकर्स द्वारा दोबारा हैक कर ली गयी है। ट्वीट पर ये जानकारी साक्षा करते हुए पूजा बेदी ने लिखा है कि मेरी ईकॉमर्स वेबसाइट http://happysoul.in कल रात फिर से एक धमकी भरा मैसेज आया है। इस बार हैकर्स ने कहा कि अगर वो उन्हें पैसा नहीं देती हैं तो मेरी वेबसाइट पर ड्रग्स बेचेंगे।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

हैकर्स ने कहा कि यह आख़िरी मौक़ा है

हैकर्स ने कहा कि यह आख़िरी मौक़ा है

पूजा ने आगे लिखा है कि मैंने पुराने गोवा पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज़ करवा दी है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मेरी कम्पनी गोवा में पंजीकृत है। पूजा ने हैकर्स के मेल का स्क्रीन शॉट भी साथ में साझा किया है, जिसमें हैकर्स ने सभी वेंडर्स को हैक करने की धमकी दी है। हैकर्स ने कहा कि यह आख़िरी मौक़ा है।

बॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेलबॉलीवुड के वो 12 फिल्‍मी सितारे जो रिया चक्रवर्ती से पहले जा चुके हैं जेल

पिछले हफ़्ते भी उनकी बिजनेस वेबसाइट हैक हुई थी

पिछले हफ़्ते भी उनकी बिजनेस वेबसाइट हैक हुई थी

पूजा के पिछले ट्वीट से खुलासा होता है कि पूजा बेदी की पिछले हफ़्ते भी उनकी बिजनेस वेबसाइट हैक हुई थी, जो सॉल्व हो गया था। मालूम हो 50 वर्षीय पूजा बेदी सोशल मीडिया में काफ़ी एक्टिव रहती हैं और मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से कहती रही हैं। पूजा बेदी एक्टर कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। उन्होंने फ़िल्मों और टेलीविज़न में आदाकारी की है। पूजा बेदी टीवी टॉक शो भी होस्‍ट करती हैं और न्‍यूज पेपर में लेख लिखती है। पूजा हाल ही में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ मसाबा मसाबा में नज़र आयी थीं।

ड्रग डीलिंग की धमकी से डरी हैं पूजा बेदी

ड्रग डीलिंग की धमकी से डरी हैं पूजा बेदी

बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल आने के बाद मामले की जांच कर रही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का बॉलीवुड पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब तक ड्रग केस में सुशांत की प्रेमिका और एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत लगभग 18 लोग गिरफ़्तार हो चुके हैं। बॉलीवुड के कई नाम एनसीबी के रडार पर हैं। दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत की इस मामले में एनसीबी के सामने पेशी हो चुकी है। माना जा रहा है कि कुछ बड़े एक्टर्स को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यहीं कारण है कि हैकर्स की ड्रग डीलिंग की धमकी से पूजा बेदी ज्यादा घबराई हुई हैं।

पूजा बेदी ने बॉलीवुड ड्रग रैकेट पर एनसीबी की जांच पर उठाए थे ये सवाल

पूजा बेदी ने बॉलीवुड ड्रग रैकेट पर एनसीबी की जांच पर उठाए थे ये सवाल

बता दें कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पूजा बेदी ने एनसीबी की बॉलीवुड में संभावित ड्रग रैकेट की जांच के बारे में सवाल उठाए थे। पूजा बेदी ने कहा था कि, बॉलीवुड में नशीली दवाओं के व्यापार के इस स्तर' का मतलब यह है कि, इस काम में अन्य क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हैं। वहीं इस मामले पर मीडिया द्वारा की जा रही कवरेज पर निशाना साधते हुए पूजा बेदी ने कहा कि, मीडिया यह सब दिखाकर लोगों का अन्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है।यह साफ है कि, यह साफ है कि भारत में इस स्तर की ड्रग की डीलिंग सिर्फ बॉलीवुड से कहीं आगे है, ऐसे में सवाल यह है कि हम उन लोगों के पीछे क्यों नहीं हैं जो बड़ी संख्या में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या बॉलीवुड में सफाई अभियान सिर्फ अहम मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए मीडिया में चल रहा है।

कंगना रनौत बोलीं - मुंबई में गुंडा राज चल रहा, उद्धव ठाकरे कंगना रनौत बोलीं - मुंबई में गुंडा राज चल रहा, उद्धव ठाकरे "दुनिया के सबसे अयोग्य सीएम"

Comments
English summary
Pooja Bedi's e-commerce website hacked, hackers threaten this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X