क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजधानी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कुछ दिन आसमान साफ रहने के बाद एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर को जहरीली धुंध ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। राजधानी में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि वह जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। गुरुवार को दिल्ली का AQI 460 रहा जो बहुत खतरनाक माना जाता है। बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी चिंता जताई है और कहा कि दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा।

गैस चैंबर बनी दिल्ली

गैस चैंबर बनी दिल्ली

गौरतलब है कि, दिवाली के बाद से ही दिल्ली में धुंध की चादर फैली हुई है, हालांकि बीच में कुछ दिनों के लिए आसमान साफ रहा और लोगों को साफ हवा लेने का मौका मिला। लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं रहा और एक बार फिर दिल्ली गैस चैंबर बन गई है। गुरुवार को वायु प्रदूषण पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने कहा कि, इस समस्या के निपटारे के लिए अपनाई गई योजनाओं में है और इससे निपटने के लिए किसी भी विचार पर एकमत न होने में है।

स्मॉग से ढका राष्ट्रपति भवन

स्मॉग से ढका राष्ट्रपति भवन

कोर्ट ने प्रदूषण के खतरनाक स्तर में पहुंचने पर दिल्ली सरकार के विभागों और अन्य संबंधित अधिकारियों की खिंचाई की। कोर्ट ने कहा कि, इस दिशा में नागरिकों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। पदूषण कम करने के लिए लोगों में भी इच्छाशक्ति की कमी है। बता दें कि, गुरुवार को इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन के क्षेत्र में AQI 450 के पार रहा जिस वजह से पूरे दिन वहां स्मॉग रहा। गौरतलब है कि, दिल्ली में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद 15 नवंबर तक सभी स्कलों की छुट्टी कर दी गई है वहीं, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि प्रदूषण कम नहीं हुआ तो ऑड-इवन योजना को बढ़ाया भी जा सकता है।

बढ़ाया जा सकता है Odd-Even

बढ़ाया जा सकता है Odd-Even

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पराली का धुआं पड़ोसी राज्य से आ रहा है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में ऐसी कई फैक्ट्रियां हैं जो पराली खरीदकर उसे कोयला बनाने को तैयार हैं लेकिन NTPC कोयला खरीदने के लिए तैयार नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि, अगर यही हालात रहे तो हम दिल्ली में ऑड-ईवन योजना की अंतिम तारिख को 14 नवंबर से बढ़ा कर और आगे तक कर सकते हैं। मंगलवार को सीएम ने एक ट्वीट कर विपक्ष से भी ऑड-ईवन को सपोर्ट करने को कहा। उन्होंने लिखा, मेरी विपक्ष से अपील है कि odd even का विरोध ना करें।

Comments
English summary
Pollution reached alarming level in capital, Delhi court reprimands Delhi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X