क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धूूल के गुबार से प्रदूषण के 'खतरनाक' स्‍तर पर पहुंची दिल्‍ली, निर्माण कार्यों पर लगी रोक

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। धूल भरी आंधी ने दिल्ली में लोगों का जीना दुभर कर दिया है। हालत ये है कि हवा में घुली धूल के कारण लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। धूल से फैले इस प्रदूषण को लेकर आज उपराज्‍यपाल ने बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि रविवार तक दिल्‍ली में निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा। बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि फायर ब्रिगेड से सड़क किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव होगा और मशीनों से दिल्ली की सड़कों की सफाई होगी।

धुल के गुबार से प्रदूषण के खतरनाक स्‍तर पर पहुंची दिल्‍ली, निर्माण कार्यों पर लगी रोक

आपको बता दें कि 11 जून से दिल्ली और आस पास के इलाके में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान के पार पहुंचा हुआ है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक इस धूल भरी आंधी के पीछे राजस्थान से आई हवा जिम्मेदार है। पर्यावरण मंत्रालय की प्रेस रिलीज के मुताबिक, इस वक्त राजस्थान का मौसम बेहद सूखा है और तापमान बहुत ज्‍यादा है। वहीं से यह धूल भरी आंधी चल रही है। इन दिनों राजस्थान से चलने वाली हवा ने दिल्ली का रुख किया हुआ है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में कब हटेगा धूल का गुबार, तब तक क्या करें और क्या ना करेंइसे भी पढ़ें- दिल्ली में कब हटेगा धूल का गुबार, तब तक क्या करें और क्या ना करें

रविवार को बारिश का अनुमान है जिसके बाद धूल की ये धुंध छट सकती है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के मुताबिक हालात इतने गंभीर हैं कि 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' को एक बार फिर से लागू करने का वक्त आ गया है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जब भी खतरे के निशान से ज्‍यादा ऊपर जाता है तब 'ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान' पर अमल किया जाता है। इसके तहत फौरी तौर पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव और निर्माण कार्यों पर रोक लगाने जैसे काम किए जाते हैं।

Comments
English summary
Pollution control board order to stop all construction work in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X