क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok sabha elections 2019: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, 51 सीटों पर हुई 62.56% वोटिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 6 मई को सात राज्यों की 51 सीटों पर हुई वोटिंग छिटपुट हिंसा और ईवीएम में गड़बड़ी के बीच शाम छह बजे खत्म हो गई। पांचवें चरण में 51 सीटों पर कुल 62.56 फीसदी मतदान हुआ। पांचवें चरण में शाम 6 बजे तक बिहार में 57.86%, जम्मू कश्मीर में 17.07%, मध्य प्रदेश में 62.96%, राजस्थान में 63.03%, उत्तर प्रदेश में 53.32% , पश्चिम बंगाल में 74.06%, और झारखंड़ में 63.99% वोटिंग हुई। इस चरण में सबसे बंपर वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है। वहीं दूसरे स्थान पर झारखंड रहा।

Polling end for the fifth phase of Lok Sabha elections in 51 constituencies spread over seven states

इस चरण में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कई दिग्‍गजों नेताओं की साख दांव पर लगी थी। इनमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राजीव प्रताप रुडी, अर्जुन मेघवाल समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इनकी किस्‍मत का फैसला सोमवार शाम 6 बजे ईवीएम में कैद हो गया है। इस चरण में जिन 51 सीटों पर मतदान हुआ उनमें में 40 सीटें बीजेपी के कब्जे वाली हैं। इस चरण में 674 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी। सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव के लिए 96088 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक धौराहरा सीट पर 59.35%, सीतापुर में 59.59%, मोहनलालगंज में 57.48%, लखनऊ में 50.48%, रायबरेली में 50.29%, अमेठी में 48.56%, बांदा में 56.07%, फतेहपुर में 50.17%, कौशांबी में 49.00%, बाराबंकी में 57.09%, फैजाबाद /अयोध्या में 54.45%, बहराइच में 52.49%, कैसरगंज में 51.87% और गोंडा में 45.25% मतदान हुआ।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

पांचवें चरण में बिहार की सारण, हाजीपुर, मजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी सीट पर कुल 57.86 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर में 61.3 प्रतिशत हुआ। जबकि सारण में 58 फीसदी, हाजीपुर में 57.72 फीसदी, सीतामढ़ी में 56.9 फीसदी और मधुबनी में सबसे कम 55.5 फीसदी मतदान हुआ।

वहीं लोकसभा चुनाव के पांचवें और राजस्थान के दूसरे चरण की 12 सीटों पर 6 मई को 63.76% मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के अनुसार शाम 6 बजे तक सबसे अधिक मतदान के लिहाज से गंगानगर लोकसभा क्षेत्र सबसे आगे है जहां मतदान 72.42%, चुरू में 65.51%, जयपुर में 68.48% और बीकानेर में 61.53% दर्ज किया गया।

उधर बंगाल से लगातार पांचवें चरण में मारपीट और हिंसा की खबरे आती रही। सोमवार को पांचवे चरण के चुनाव के दौरान हावड़ा से टीएमसी सांसद प्रसून बनर्जी और सुरक्षाबलों के बीच मारपीट हुई। यही नहीं बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प हुई। अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बूथ से बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की है।

<strong> NEET 2019: ओडिशा में NEET 20 मई को, Cyclone Fani के कारण टली थी परीक्षा</strong> NEET 2019: ओडिशा में NEET 20 मई को, Cyclone Fani के कारण टली थी परीक्षा

Comments
English summary
Polling end for the fifth phase of Lok Sabha elections in 51 constituencies spread over seven states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X