क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुनंदा पुष्कर हत्या मामले में पुलिस ने थरूर से किए 50 सवाल

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में दिल्काली पुलिस कांग्रेस नेता शशि थरुर से पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस ने आज शशि थरूर से दिल्ली के वसंत विहार थाने में पूछताछ की। सूत्रों के हवाले से खबर दी जा रही है कि एसआईटी से सुनंदा हत्या मामले में थरुर के सामने 50 सवाल रखे। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

shashi tharoor

दिल्ली पुलिस ने उनसे सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत से जुड़ी परिस्थितियों और पत्रकार मेहर तरार से उनके टकराव को लेकर सवाल किए। शशि थरूर से रात करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ की। थरूर से पूछताछ रात करीब आठ बजे शुरू हुई जो करीब मध्यरात्रि तक चली।

चोट के निशान को लेकर पूछा सवाल

सूत्रों का कहना है कि पुलिस थरुर से सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशानों के बारे में पूछा। खासकर चोट संख्या 10 के बारे में जो एक इंजेक्शन का निशान था। पुलिस के ये सवाल इसलिए पूछा क्क्योंयोंकि सुनंदा कि मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके शरीर में मौजूद जहर या तो मुंह के जरिए दिया गया या इंजेक्शन से। पुलिस ने उनसे 15 जनवरी को तिरूवनंतपुरम से दिल्ली की फ्लाइट में हुए झगड़े के कारण के बारे में भी पूछा गया।

थरूर से सुनंदा की बीमारी के बारे में पूछा गया। वो किसी बीमारी से पीड़ित थीं और वह किस तरह की दवाएं ले रही थीं। उनसे होटल के कमरे में मिले एल्प्रैक्स दवा के खाली पत्ते के बारे में पूछा गया कि इसका सेवन कौन करता था।

इससे पहले दिल्ली पुलिस की नोटिस मिलने के बाद शशि थरुर बेंगलुरू से दिल्ली लौटे थे। पुलिस के सामने पेश होने से पहले उन्होंने अपने वकीलों से राय भी ली। थरुर के अलावा पुलिस ने इस हत्या को लेकर शशि के घरेलू नौकर नारायण और बजरंगी के अालावा पारिवारिक दोस्त सुनील टकरू और संजय दीवान, मौत के बाद सुनंदा पुष्कर की मौत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से पूछताछ की है। इनके अलावा पुलिस ने होटल स्टाफ से भी पूछताछ की है।

Comments
English summary
Sources said that Shishi Tharoor, who drove into a police station in South Delhi's Vasant Vihar, was asked over 50 questions by a team of four officers in the first of a likely three rounds of interrogation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X