क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धू के करतारपुर साहिब जाने का रास्ता साफ, सरकार से मिली अनुमति: सूत्र

Google Oneindia News

Recommended Video

Navjot Singh Sidhu को Kartarpur जाने का permission लेकिन इस शर्त पर | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने की मंजूरी मिल गई है। वह उद्घाटन समारोह में शामिल के लिए 9 नबंवर को करतारपुर जाएंगे। बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के निमंत्रण भेजा था। जिसके बाद सिद्धू ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पाकिस्तान जाने की मंजूरी मांगी थी।

सिद्धू ने अनुमति के लिए लिखे थे तीन खत

सिद्धू ने अनुमति के लिए लिखे थे तीन खत

दरअसल गुरुवार को पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्रालय को अब तीसरा पत्र लिखा था। इस पत्र के जरिए उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी थी। पत्र में सिद्धू ने लिखा कि बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी आपने मुझे जवाब नहीं दिया कि सरकार ने मुझे उद्घाटन में जाने की अनुमति दी है या नहीं। उधर, पाकिस्तान ने कहा कि गुरुवार को उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को वीजा जारी कर दिया है।

 पाक ने सिद्धू को न्योता भेजा

पाक ने सिद्धू को न्योता भेजा

मामले के तूल पकड़ने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि कार्यक्रम के महत्व को देखते हुए किसी एक व्यक्ति को हाइलाइट करना कहीं से भी सही नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को विदेश मंत्रालय से दोबारा पाकिस्तान जाने की इजाजत मांगी थी। इसके लिए पहले भी वह विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिख इजाजत मांग चुके हैं।

एक्स पीएम मनमोहन भी जा रहे हैं करतारपुर

एक्स पीएम मनमोहन भी जा रहे हैं करतारपुर

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को न्योता भेजा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद पाक ने सिद्धू को न्योता भेजा। कार्यक्रम में शामिल होने को सिद्धू कितने बेताब हैं, यह इस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को मंजूरी के लिए तीन बार चिट्ठी लिखी थी।

गुजराती में JEE परीक्षा पर ममता ने उठाए सवाल, NTA ने दिया ये जवाबगुजराती में JEE परीक्षा पर ममता ने उठाए सवाल, NTA ने दिया ये जवाब

Comments
English summary
Political clearance has been granted to Navjot Singh Sidhu to travel through Kartarpur Sahib
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X