क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिया में एंट्री से ब्लैकलिस्ट हुईं पोलैंड की मां बेटी, पीएम मोदी से बोलीं- मदद करें भारत हमारा घर है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पोलैंड की रहने वाली 11 साल की बच्ची Alicja Wanatko ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नए विदेश मंत्री एस जयशंकर को खत लिखकर वापस भारत में आने की इजाजत मांगी है। दरअसल बीते 5 सालों से वह अपनी मां Marta Kotlarska के साथ गोवा में रह रही थी। Alicja और Marta जब छोटे से ट्रिप के लिए श्रीलंका गए तो उन्हें 24 मार्च 2019 को वापस आने पर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया और कहा गया कि उन्हें भारत में घुसने से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

सुषमा स्वराज से नहीं मिली Marta को मदद

सुषमा स्वराज से नहीं मिली Marta को मदद

Marta B 2 वीजा पर भारत आईं थीं। उन्हें इस शर्त पर एंट्री दी गई थी कि वो अपनी बेटी को लेने के बाद देश छोड़ देंगी। इससे परेशान Marta ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से गुजारिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। वे बीते 5 सालों से भारत में रहकर गोवा की एक गोशाला में वालंटियर के रूप में काम करती हैं। उन्हें जब मदद नहीं मिली तो उन्होंने अपनी बेटी के हाथ से लिखा हुआ खत पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट किया। मदद के इंतजार मां बेटी अभी थाइलैंड में हैं।

Alicja ने पीएम से कहा- भारत घर है हमारा, मदद करें

Alicja ने जो खत पीएम को लिखा है उसमें उसने बताया कि बी 2 वीजा पर अधिक दिन भारत रहने के चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है जिसके चलते वे गोवा में 1 माह से अपने स्कूल नहीं जा सकी हैं। Alicja ने लिखा कि हमारी मदद करें और हमें ब्लैकलिस्ट से हटाएं ताकि हम वापस से खुश हो सकें। मैं शिव और नंदा देवी से प्रार्थना करूंगी कि वो हमारी मदद करें। मेरी मां को केवल 10 दिन के लिए वापस भारत में रहने की इजाजत दी गई। भारत के नागरिक नहीं हैं पर भारत हमारा घर है।'

 पिता ने छोड़ा साथ तो भगवान ने की मदद

पिता ने छोड़ा साथ तो भगवान ने की मदद

बच्ची ने अपने खत में बताया है कि मैं 6 साल की उम्र में भारत आई थी और मेरे पिता ने यहां मेरा और मेरी मां का साथ छोड़ दिया। इसके बाद हम दोनों केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री गए। यहां भगवान ने हमें नया जीवन शुरू करने की ताकत दी। लेकिन जब मां को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रोका गया तो हम घबरा गए। कृप्या हमें भारत लौटने में हमारी मदद करें।

यह भी पढ़ें- शपथ ग्रहण के बाद सुषमा स्वराज ने किया इमोशनल Tweet, पीएम मोदी को बोला Thank You

Comments
English summary
polish mother daughter requested pm modi to let them enter india as they got blacklisted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X