क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर दो महिलाओं से मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर ली है। उनपर आरोप है कि उन्होंने एक वेटनरी क्लिनिक में दो महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की है। घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मुंबई पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है।

क्लिनिक में क्या हुआ?

क्लिनिक में क्या हुआ?

फेलाइन फाउंडेशन ने पुलिस को मामले में शिकायत की। ये संस्था जानवरों के लिए इलाज के लिए एक क्लिनिक भी चलाती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हीबा शाह 16 जनवरी को यहां अपनी दोस्त की दो बिल्लियों की नसबंदी कराने पहुंची थीं। हीबा शाह की दोस्त सुप्रिया शर्मा ने वेटरनरी क्लिनिक में नसबंदी के लिए दो बिल्लियों के लिए स्लॉट बुक कराए थे। जब हीबा यहां पहुंची तो किसी वजह से नसबंदी नहीं हो पाई।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

सीसीटीवी के मुताबिक हीबा 16 जनवरी दोपहर 02.50 बजे बिल्लियों के साथ यहां पहुंची थीं। तभी उन्हें कर्मचारियों ने पांच मिनट इंतजार करने के लिए कहा। ऐसा इसलिए क्योंकि क्लिनिक में उस वक्त सर्जरी हो रही थी। लेकिन हीबा इंतजार करने की बजाय वहां काम करने वाले लोगों को धमकाने लगीं। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते मैं कौन हूं... आप मुझे इतनी देर कैसे इंतजार करवा सकते हैं। मैं जब रिक्शे से आई तो बिल्लियों के पिंजड़े को उतारने के लिए कोई क्यों नहीं आया।' ये बहस इतनी बढ़ गई कि हीबा ने वहां मौजूद कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।

क्या हैं हीबा पर आरोप?

क्या हैं हीबा पर आरोप?

कहा जा रहा है कि बिल्लियों को भर्ती कराने से पहले हीबा को कुछ दस्तावेज हस्ताक्षर करने के लिए दिए गए थे, लेकिन वह इसपर भड़क उठीं। वह वहां मौजूद कर्मियों से भलाबुरा कहने लगीं। पुलिस ने अभिनेत्री हीबा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि हीबा ने खुद पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार मिड डे से बातचीत में कहा कि उन्होंने किसी को भी नहीं मारा है। हीबा ने कहा, 'पहले मुझे गेटकीपर ने क्लिनिक के अंदर नहीं जाने दिया। वो मुझसे ढेर सारे सवाल पूछने लगा था। इसके बाद वहां मौजूद एक महिला कर्मचारी ने मुझे धक्का भी दे दिया था।'

बाबा रामदेव ने साधा नसीरुद्दीन शाह पर निशाना, कहा- 'उन्हें पूरे परिवार सहित मैं भयमुक्त......'

Comments
English summary
police registered case against naseeruddin shah daughter heeba shah for allegedly assaulting women employees of a veterinary clinic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X