क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: एसपी का हुआ ट्रांसफर, पुलिसवालों ने घोड़ी पर बिठाकर किया विदा, जमकर नाचे

राजस्थान के चूरू में एक आईपीएस अफसर का जब तबादला हुआ, तो उसे कोई औपचारिक विदाई नहीं बल्कि बैंड-बाजा के साथ घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई। इस विदाई में अफसर साहब घोड़ी पर चढ़े हुए थे और बाकी पुलिसकर्मी उनके आगे डांस कर रहे थे।

Google Oneindia News

Rajasthan

चूरू। राजस्थान के चूरू में एक आईपीएस अफसर का जब तबादला हुआ, तो उसे कोई औपचारिक विदाई नहीं बल्कि बैंड-बाजा के साथ घोड़ी पर बिठाकर विदाई दी गई। इस विदाई में अफसर साहब घोड़ी पर चढ़े हुए थे और बाकी पुलिसकर्मी उनके आगे डांस कर रहे थे। इस विदाई को देखर ऐसा लग रहा था कि किसी अफसर का तबादला नहीं, बल्कि उसकी बारात निकाली जा रही है। आईपीएस अफसर की इस विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

जयपुर पूर्व किया गया तबादला

जयपुर पूर्व किया गया तबादला

राजस्थान में एक पुलिस अफसर की विदाई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। चूरू जिले में पुलिस अधीक्षक राहुल बरेठ की विदाई इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है। बरेठ का चूरू से जयपुर पूर्व तबादला हुआ था। उनके तबादले की खबर सुनकर बाकी पुलिसवालों ने उन्हें एक हटके फेयरवेल देने का प्लान किया। पुलिसकर्मियों ने तय किया कि बरेठ की विदाई सबसे अलग होगी और इसके लिए उन्होंने बरेठ को भी किसी तरह मना लिया।

राजस्थान: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी, 10 लाख यात्रियों को हुई परेशानीराजस्थान: रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी, 10 लाख यात्रियों को हुई परेशानी

बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे पुलिस वाले

बैंड-बाजा के साथ जमकर नाचे पुलिस वाले

थाने के पुलिसकर्मियों ने बरेठ के लिए 'बारात' जैसी विदाई का इंतजाम किया। विदाई वाले दिन बरेठ के सिर पर खास राजस्थानी साफा बांधा गया और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई। इसके बाद बरेठ को सजी हुई घोड़ी पर बिठाया गया और उनके आगे पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने भी अपने पुलिस अधीक्षक की विदाई पर खूब डांस किया।

घर जाकर खत्म हुआ विदाई जुलूस

घर जाकर खत्म हुआ विदाई जुलूस

कहा जा रहा है कि इस विदाई की आधिकारिक तौर पर पूरी रिपोर्टिंग की गई। बरेठ की विदाई पुलिस लाइन से शुरू होकर उनके घर पर खत्म हुई जहां पुलिसकर्मियों ने पार्टी का मजा लिया। राहुल बरेठ की विदाई अपने आप में अनूठी बताई जा रही है। अब तक पुलिस अफसरों को औपचारिक विदाई दी जाती थी, लेकिन बरेठ की विदाई नया ट्रेंड लेकर आएगी।

VIDEO: बारिश से गाजियाबाद के वसुंधरा में धंसी सड़क, रोड के बीचोंबीच बना झरनाVIDEO: बारिश से गाजियाबाद के वसुंधरा में धंसी सड़क, रोड के बीचोंबीच बना झरना

Comments
English summary
Rahul Bareth, Superintendent of Police in Churu district was given a baraat like farewell by police officers. Officers even got a horse and a music band. Watch this unique farewell.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X