क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वायरस: निगरानी में रखे गए शख्स ने तोड़ा नियम, केरल में पहला मामला दर्ज

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक शनिवार तक कोरोना वायरस संदिग्धों और कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वालों में से कुल 271 में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं केरल में मामलों की संख्या करीब 40 हो गई है। इस बीच यहां होम क्वारंटाइन नियम का उल्लंघन करने पर पहला मामला दर्ज किया गया है।

coronavirus, kerala, kerala government, government, criminal case, home quarantine, कोरोना वायरस, केरल सरकार, केरल पुलिस, होम क्वारंटाइन, आपराधिक केस

केरल के कासरगोड जिले में एक 48 साल के शख्स के खिलाफ ये आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। दरअसल कोरोना से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन करने को कहा जाता है। यानी खुद को घर में सबसे अलग करके रखना। ऐसे लोगों की निगरानी भी होती है। होम क्वारंटाइन के तहत 14 दिनों तक घर में बंद रहना होता है। वहीं केरल में इस शख्स ने नियम का उल्लंघन किया था, जिसके बाद इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, कुड्लू गांव का रहने वाला अब्दुल कादर 11 मार्च को कोजिकोड एयरपोर्ट पर दुबई से लौटे अपने दोस्त को लेने गया था। जिसका बाद में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया। दोनों दोस्त एक होटल में भी रुके थे। इसके अगले दिन दोनों दोस्त ट्रेन से कासरगोड गए और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। कादर के दोस्त का कोरोना का टेस्ट 19 मार्च को पॉजिटिव आया था। जिसके बाद उसे (कादर के दोस्त) आइसोलेशन में भेज दिया गया।

इसके साथ ही मरीज के दोस्तों और रिश्तेदारों सहित कुल आठ लोगों का टेस्ट भी पॉजिटिव आया है। जिसके बाद केरल सरकार को कासरगोड जिले को पूरी तरह से बंद करना पड़ा। इन मामलों के सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कुछ निर्देश जारी किए थे और संपर्क में आए लोगों से 14 दिनों तक घरों पर खुद को आइसोलेट करने को कहा था। लेकिन कादर ने इसका उल्लंघन किया।

मामले में कासरगोड जिले के कलेक्टर डी साजिथ बाबू का कहना है, प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, 'हम कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों के रूप में होम क्वारंटाइन की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही एक ही स्थान पर कई लोगों के एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।'

कोरोना वायरस के कहर के बीच जीशान अय्यूब ने मुसलमानों से की खास अपील- खतरा टलने तक नमाज.....कोरोना वायरस के कहर के बीच जीशान अय्यूब ने मुसलमानों से की खास अपील- खतरा टलने तक नमाज.....

Comments
English summary
police filed case against man in kerala for violation of home quarantine code in kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X