क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर पुलिसवाला 2 साल से कर रहा था लेडी डॉक्‍टर का रेप

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस आरक्षक दो साल से एक महिला डॉक्‍टर को डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण कर रहा था। बदनामी व डर के चलते महिला चुप रही लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी की नजर अब डॉक्‍टर की दो बेटियों पर थी। वो उनकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देता था। बुधवार को इन सबसे तंग आकर महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर पुलिसवाला 2 साल से कर रहा था लेडी डॉक्‍टर का रेप

वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय महिला डॉक्‍टर अपनी दो बेटियों के साथ राजहर्ष कॉलोनी में रहती हैं। वो आयुष विभाग में चिकित्‍सक के पद पर हैं। पति का तीन साल पहले देहांत हो चुका है। वहीं आरोपी धीरेंद्र मंडला में आरक्षक है। वो अपने परिवार के साथ ललितनगर में रहता है। दो साल पहले दोनों में जान-पहचान हुई थी।

Read Also- पार्टी के बीच पति ने पत्‍नी के घुटने में मारी गोली, फैशन शो में कर रही थी रैंप वॉकRead Also- पार्टी के बीच पति ने पत्‍नी के घुटने में मारी गोली, फैशन शो में कर रही थी रैंप वॉक

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्‍त 2017 को धीरेंद्र महिला के घर पहुंच गया और डराते-धमकाते हुए उसके साथ दुष्‍कर्म किया। उसने महिला को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वो लगातार महिला का शोषण करने लगा। बुधवार की शाम आरोपी महिला के घर दोबारा पहुंचा और उसकी दोनों बेटियों की जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी धीरेंद्र बुधवार को महिला के साथ मारपीट भी की और रेप भी किया। आरोपी जब वहां से चला गया तो महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की जिसके बाद से उसे हिरासत में लिया गया है।

Comments
English summary
Police Constable arrested for raping lady doctor for 2 years in Bhopal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X