क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस को मिली देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की लास्ट लोकेशन, छापेमारी जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जेएनयू के छात्र शरजील इमाम ने कथित तौर पर असम को भारत से अलग करने वाला विवादित बयान दिया था, जिसके बाद इमाम के खिलाफ पांच राज्यों में देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इमाम को पकड़ने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने तलाशी तेज कर दी है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि पुलिस को शरजील इमाम की लास्ट लोकेशन मिल गई है।

पुलिस को मिला इमाम का लास्ट लोकेशन

पुलिस को मिला इमाम का लास्ट लोकेशन

अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरि का कहना है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दो टीमें इमाम की तलाश कर रही हैं। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वहीं, शरजील का लास्ट लोकेशन पटना के दिघा मार्ग पर पाया गया है। इमाम की धर-पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथों नहीं आया है। शरजील के खिलाफ असम और उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में भी देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: शरजील इमाम की मां ने पुलिस पर लगाए कई आरोप, कहा- हमें डराया और धमकाया जा रहा हैये भी पढ़ें: शरजील इमाम की मां ने पुलिस पर लगाए कई आरोप, कहा- हमें डराया और धमकाया जा रहा है

पुलिस ने शरजील की तलाशी तेज की

पुलिस ने शरजील की तलाशी तेज की

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शरजील इमाम के बिहार के जहानाबाद के काको स्थित पैतृक आवास पर भी छापेमारी की थी। इस दौरान वहां इमाम तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिनको चार घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। शरजील इमाम के विवादित भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद इसपर सियासत भी गरमाने लगी है। तो दूसरी तरफ, इमाम की मां अफशां रहीम ने बेटे का बचाव किया है और पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।

शरजील की मां ने लगाए पुलिस पर आरोप

शरजील की मां ने लगाए पुलिस पर आरोप

अफशां रहीम द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'शरजील इमाम को उसके उस बयान के लिए तंग किया जा रहा है, जिसे मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया है। पुलिस हमारे परिवार को परेशान कर रही है। लगातार मिलने वाली धमकियों और दुर्व्यवहार से उनको सदमा लगा है। हम कानून में विश्वास करने वाले लोग हैं और हम लोग हर प्रकार से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाई मानवाधिकारों का उल्लंघन है। हम ये मांग करते हैं कि पुलिस इस तरह की कार्रवाई ना करे जिससे हमारा परिवार परेशान हो।'

Comments
English summary
police carry out raid in bihar, finds last location of sharjeel imam in patna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X