क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के 3 कार्यकर्ता गिरफ्तार, अमित शाह की रैली में जाते हुए लगाए थे 'गोली मारो...' के नारे

Google Oneindia News

कोलकाता। नारे लगाने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। ये लोग गृहमंत्री अमित शाह की रैली में जाते हुए 'देश के गद्दारों को, गोली मारो....' का नारा लगा रहे थे। न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में सुरेंद्र कुमार तिवारी, ध्रुबु बसू और पंकज प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस को जब रैली की सीसीटीवी फुटेज मिली, उसके बाद तीनों को उनके घरों से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505, 506, 34 और 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Recommended Video

Kolkata में BJP के 3 Workers arrest, Shah की Rally में लगाए थे गोली मारो.. के नारे | वनइंडिया हिंदी
police, kolkata police, bjp, bjp workers, west bengal, home minister amit shah, amit shah, slogans, rally, tmc, anurag thakur, पुलिस, कोलकाता पुलिस, भाजपा, भाजपा कार्यकर्ता, पश्चिम बंगाल, गृहमंत्री अमित शाह, अमित शाह, नारे, टीएमसी, रैली, अनुराग ठाकुर

मामले की जानकारी देते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मुरलीधर शर्मा ने कहा, 'हां तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आज इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।' पुलिस के इस कदम पर राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया कि वह राज्य में भाजपा के सदस्यों को परेशान कर रही है। घोष ने कहा, 'केवल टीएमसी जानती है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को कैसे परेशान करना है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब लोग कोलकाता में आजादी वाले नारे लगाते हैं तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं करती।'

हालांकि भाजपा नेता शामिक भट्टाचार्या ने कहा कि वो इस तरह के नारों का समर्थन नहीं करते हैं। जानकारी के मुताबिक इन लोगों पर मैदान मार्केट से गुजरने के दौरान नारेबाजी करने का आरोप है। ये लोग रविवार को गृहमंत्री अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे थे। रविवार को अमित शाह ने शहीद मीनार इलाके में एक रैली की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक हाथों में भाजपा का झंडा लेकर इन लोगों ने 'देश के गद्दारों को...' के नारे लगाए। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष सरकार ने कहा कि नारेबाजी में भाजपा का कोई कार्यकर्ता शामिल नहीं था। उन्होंने पीटीआई से कहा, 'ये कोलकाता में एक विशाल रैली थी, हमें लगता है कि ये भाजपा को बदनाम करने के लिए टीएमसी की साजिश है।'

दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बोली- इस्तीफा दें अमित शाह, जवाब दें प्रधानमंत्रीदिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस बोली- इस्तीफा दें अमित शाह, जवाब दें प्रधानमंत्री

Comments
English summary
police arrested three bjp workers in kolkata for raising goli maro slogan on way to amit shah rally.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X