क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

60 लाख के हीरे चुराने वाली 7 महिला पॉकेटमार गिरफ्तार, दिल्ली मेट्रो में किया था हाथ साफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हीरे की चोरी को अंजाम देने वाली महिला पॉकेटमारों के गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी पाई है। करोल बाग से बाराखंभा मेट्रो स्टेशन की तरफ जाने वाली मेट्रो ट्रेन में हीरे की चोरी को अंजाम देने वाली 7 महिलाओं को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया, इनके पास से करीब 60 लाख रु के चोरी के हीरे बरामद हुए हैं।

7 महिला पॉकेटमारों को पुलिस ने दबोचा

7 महिला पॉकेटमारों को पुलिस ने दबोचा

गिरफ्तार की गई महिला पॉकेटमारों में रीता (40), अंजलि (23), पूनम (30), चिमना (22), आशा (40), अनीता (35) और रेशमा (30) शामिल हैं। ये सभी आनंद पर्वत इलाके में रहती हैं। इस मामले में मेट्रो के राजा गार्डन थाने में चोरी का केस दर्ज किया गया था। महिलाओं का ये गिरोह भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो ट्रेन, बसों और ट्रेनों में पॉकेटमारी को अंजाम देता था। पहले ये अपने शिकार की तलाश करती हैं, जब कंफर्म हो जाता है कि उस शख्स के पास पैसे आदि हैं तो अचानक पॉकेट साफ कर देती हैं।

ये भी पढ़ें: सनी लियोन के मोबाइल नंबर ने उड़ाई दिल्ली के युवक की नींद, रोज आ रहीं 400 कॉलये भी पढ़ें: सनी लियोन के मोबाइल नंबर ने उड़ाई दिल्ली के युवक की नींद, रोज आ रहीं 400 कॉल

मेट्रो में 60 लाख के हीरे पर किया था हाथ साफ

मेट्रो में 60 लाख के हीरे पर किया था हाथ साफ

ये मामला तब सामने आया जब बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली आए एक शख्स ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। 28 जुलाई को वह करोल बाग से इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन तक सफर कर रहा था, इस दौरान उसका हीरों वाला बैग चोरी हो गया था। आरोपी महिलाओं की पहचान सीसीटीवी कैमरे के जरिए की गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए मालूम हुआ कि ये महिलाएं बाराखंभा मेट्रो स्टेशन पर उतरी थीं। जिस कोच से महिलाएं बाहर आईं थी, उसी में पीड़ित भी सफर कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला के पास वैसा ही हीरों वाला बैग देखा गया था, जिसके चोरी होने की शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई थी।

शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

इन आरोपी महिलाओं को मंगलवार को शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास से करीब 60 लाख रु के चोरी के हीरों के साथ पकड़ा गया। ये महिलाएं चोरी के हीरों को बेचने की कोशिश में थीं। पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं ट्रैफिक सिग्नल पर खिलौने बेचती थी और रोज के खर्च के लिए पैसे जुटाने के लिए इन्होंने पॉकेट मारना भी शुरू कर दिया था।

Comments
English summary
police arrested seven women with diamonds worth 60 lakh in delhi metro
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X