क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलिस के हत्थे चढ़ा पौने चार फुट का बदमाश 'पव्वा', कहा- महबूबा ने दिया धोखा तो धंधे में आया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में जाने कितने ही चेन स्नैचर घूमते फिरते हैं। इसमें से कम ही पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं। ऐसा करने वाला एक गैंग हाल ही में पकड़ा गया। गैंग का नाम है पव्वा गैंग। सोमवार को साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एसटीएफ ने पव्वा को पकड़ा। स्नैचिंग के धंधे में आने को लेकर पव्वा का फिल्मी कहानी ने पुलिस को चौंका दिया। कहानी में पिता की मौत, मां का छोड़कर जाना, प्रेमिका का धोखा देना और फिर भुखमरी की स्थिति के चलते चोरी के काम तक के पव्वा के सफर की बातें फिल्मी सी लगती हैं।

हथेली पर गोदा है गर्लफ्रेंड का नाम

हथेली पर गोदा है गर्लफ्रेंड का नाम

जब पव्वा पकड़ा गया तो उसने इस गलत राह पर निकलने की अपनी कहानी पुलिस को सुनाई। पौने चार फुट के पव्वा ने हथेली पर गुदा हुआ गर्लफ्रेंड का नाम दिखाया। पव्वा ने बताया कि वह परिवार के साथ मदनपुर खादर इलाके में रहता था। पड़ोस की लड़की से प्यार भी करता था। लेकिन अचानक 4 साल पहल पिता की मौत हो गई और मां भी छोड़कर चली गई। भाई अपनी जिंदगी में मशगूल हो गया। लड़की ने तंगहाली देखकर साथ छोड़ दिया। फुटपाथ पर रहा तो साथ वालों ने भूख मिटाने के लिए नशे का रास्ता दिखाया।

22 की उम्र में ढाई सौ से ज्यादा स्नैचिंग और लूट

22 की उम्र में ढाई सौ से ज्यादा स्नैचिंग और लूट

पैसे कमाने के लिए पव्वा ने आखिरकार लूट और चेन स्नैचिंग का रास्ता चुना। दो तीन चेलों को साथ लेकर चलने लगा। लोग डरे तो हिम्मत बढ़ी। कई बार उसके साथ के लोग पकड़े गए लेकिन वह छोटे कद के चलते भाग निकलता था। एक बार एक साथी पकड़ा गया तो पव्वा ने उसे गैंग से निकाल दिया। फिर नई भर्ती करता और लूट का 15 परसेंट देता। पव्वा का कहना है कि वह 3 सालों से हर दिन 3 से 4 स्नैचिंग कर रहा है। 22 की उम्र में ढाई सौ से ज्यादा स्नैचिंग और लूट को अंजाम दे चुका पव्वा ये आंकड़ा हजारों में बताता है।

चलाता था चोरी की अपाचे बाइक

चलाता था चोरी की अपाचे बाइक

पव्वा का टारगेट एरिया अमर कॉलोनी, सरिता विहार, बदरपुर, लाजपत नगर जैसे इलाके हुआ करते थे। इसके अलावा वह चोरी की अपाचे बाइक चलाता था। पव्वा के पास से चोरी की बाइल, पिस्टल, 9 स्मार्टफोन और सोने की चेन बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस ने पव्वा के पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- पटना: 18 लाख के 15 क्विंटल सिक्के लेकर दिनदहाड़े फरार हुए बदमाश

Comments
English summary
Police arrested chain snatcher pauwa, told his sad story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X