क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड: आख़िर कौन फेंक गया बोरे में 14 भ्रूण

  • झारखंड में पुलिस ने एक बोरे में बंद 14 भ्रूणों को बरामद किया है.
  • इनमें से ज्यादातर मादा भ्रूण हैं.
  • पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन भ्रूणों का सैंपल लिया जा रहा है.

By रवि प्रकाश - रांची से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
Google Oneindia News

झारखंड के देवघर ज़िले की पुलिस ने एक बोरे में बंद 14 भ्रूणों को बरामद किया है. इनमें से ज्यादातर मादा भ्रूण हैं.

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और इन भ्रूणों का सैंपल लिया जा रहा है. इनकी डीएनए जांच कराई जाएगी. यह बरामदगी मोहनपुर थाने के डूमरथर गांव से की गई है.

भ्रूण हत्या
Thinkstock
भ्रूण हत्या

मोहनपुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बीबीसी को बताया, "डूमरथर के ग्रामीणों ने रविवार की रात झाड़ियों में एक लावारिस बोरा पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस को बोरा खोलने पर शीशे के जार में दो अर्द्धविकसित भ्रूण मिले. यह बोरा देवघर-दुमका रोड के किनारे झाड़ियों में फेंका हुआ था."

रविवार देर शाम फिर से वहां एक और बोरा होने की अफ़वाह फैली. इसकी सच्चाई जानने गई पुलिस को वहां एक और बोरा मिला. उसमें शीशे के जारों में बंद 12 और भ्रूण मिले. पूछताछ करने पर किसी ग्रामीण ने यह नहीं बताया कि यह बोरा कौन फेंक गया था.

मोहनपुर थाने के प्रभारी ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है. देवघर से डॉक्टरों को बुलाया गया है ताकि इनका सैंपल लिया जा सके. इसके बाद इन्हें दफ़नाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

विशेष थाना रोकेगा भ्रूण हत्या

कन्या भ्रूण हत्या पर एक बाल फिल्म

भ्रूण हत्या
Science Photo Library
भ्रूण हत्या

उन्होंने बताया कि इस मामले में स्टेशन डायरी तैयार की गई है. इसके बाद भ्रूण हत्या की एफ़आइआर भी दर्ज की जाएगी.

देवघर की एसपी एस विजयालक्ष्मी ने बीबीसी से कहा, "ये किसी नर्सिंग होम का मेडिकल वेस्ट हो सकता है. उन्हें आशंका है कि भ्रूण की जांच कर उनका अबॉर्शन कराने वाले लोगों की इसमें भूमिका हो सकती है. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है. तत्काल किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता."

उन्होंने बताया कि मोहनपुर पुलिस को इस केस की गहराई से जांच करने को कहा गया है.

'लाखों बच्चियों की भ्रूण हत्या'

भ्रूण हत्या के लिए बन सकेंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट?

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Police alert after 14 fetus found in a musette bag in jharkhand.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X