क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB SCAM: शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला, 'नीरव मोदी को RBI गर्वनर बना दो'

शिवसेना ने राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं का भी जिक्र किया है। लेख के मुताबिक छगन भुजबल और लालू प्रसाद यादव सहित कई नेता सलाखों के पीछे हैं लेकिन शराब कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी लाखों-करोड़ों का पैसा लेकर भाग निकले

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश का 11500 करोड़ रुपए लेकर फरार हुए नीरव मोदी के बहाने शिवसेना ने मोदी सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। शिवेसना ने कहा कि नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर बना देना चाहिए ताकि वह देश को ठीक तरीके से बर्बाद कर सकें। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में नीरव मोदी और बीजेपी के बीच संबंध होने का आरोप लगाया है। आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का जिक्र करते हुए शिवसेना ने सामना में लिखा है, देश को सिर्फ विज्ञापन और इमेज बिल्डिंग के जरिए चलाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जब रघुराम राजन जैसे लोग देश में हो रही लूट की तरफ इशारा करते हैं तो उन्हें हाशिए पर कर दिया जाता है।

'नीरव मोदी बीजेपी के पार्टनर हैं'

'नीरव मोदी बीजेपी के पार्टनर हैं'

शिवसेना ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि नीरव मोदी और उनका परिवार देश को लूट कर यहां से भाग चुका है। शनिवार को पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में पीएम मोदी की दावोस यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि वहां हुए कार्यक्रम के दौरान नीरव मोदी नजर आए थे। सामना ने लिखा है, 'नीरव मोदी बीजेपी के पार्टनर हैं और उन्होंने चुनावों के दौरान पार्टी की मदद की है।

जेल में लालू, नीरव मोदी फरार

जेल में लालू, नीरव मोदी फरार

शिवसेना ने राजनीतिक पार्टियों से जुड़े नेताओं का भी जिक्र किया है। लेख के मुताबिक छगन भुजबल और लालू प्रसाद यादव सहित कई नेता सलाखों के पीछे हैं लेकिन शराब कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी लाखों-करोड़ों का पैसा लेकर भाग निकले। शिवसेना ने आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के कई बड़े उद्यमी बीजेपी के पीछे खड़े थे। इस तरह के घोटालों ने ऐसे उद्यमियों के चेहरों से नकाब हटा दिया।

'नीरव मोदी, विजय माल्या सरकार की नाक के नीचे से सब भाग गए'

'नीरव मोदी, विजय माल्या सरकार की नाक के नीचे से सब भाग गए'

शिवसेना ने पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कयांदे ने शनिवार को कहा, 'मोदी जी ने सपना दिखाया था- ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, लोगों ने इसलिए जी भरके वोट दिए, लेकिन ये क्या हो रहा है? सामान्य आदमी आज बैंक से डरता है और ललित मोदी, नीरव मोदी, विजय माल्या सरकार की नाक के नीचे से सब भाग गए।'

कपिल सिब्बल ने कसा तंज

कपिल सिब्बल ने कसा तंज

इससे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा, 'हमारे देश के जो चौकीदार हैं, वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थितियां ये हैं कि चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया है। प्रधानमंत्री यह खुलासा करने से क्यों इंकार कर रहे हैं कि उनके साथ आधिकारिक यात्राओं पर कौन-कौन यात्राएं करते हैं। क्या यही वो 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' है, जिसका पीएम जिक्र करते हैं।

अम्मा के लिए बहुत कष्ट सहे, मेरी जगह कोई और होता तो खुदकुशी कर लेता- पन्नीरसेल्वमअम्मा के लिए बहुत कष्ट सहे, मेरी जगह कोई और होता तो खुदकुशी कर लेता- पन्नीरसेल्वम

Comments
English summary
Pnb scam: Shiv Sena attacks bjp Government, Make Nirav Modi 'RBI Governor'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X