क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam: नीरव मोदी का क्या है अंबानी परिवार से कनेक्शन

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Punjab National Bank Scam:Nirav Modi की Anil Ambani, Mukesh Ambani से है रिश्तेदारी । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक मुंबई स्थित एक शाखा से 11,500 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल नीरव मोदी इस समय देशभर में चर्चा में है। नीरव मोदी देश के बड़े उद्योगपति अंबानी बंधुओं के साथ भी करीबी रिश्ता रखते हैं। अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी की भांजी इशिता सलगांवकर की शादी निशाल मोदी से हुई है, निशाल नीरव मोदी के छोटे भाई हैं। निशाल पर भी घोटाले में मामला दर्ज हुआ है। इशिता सलगांवकर गोवा के बड़े बिजनेसमैन दत्ताराज सलगांवकर की बेटी हैं। दत्ताराज सलगांवकर का अंबानी परिवार से करीबी रिश्ता है। दत्ताराज मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति से हुई है।

शादी में शामिल हुए थे बॉलीवुड के कई सितारे

शादी में शामिल हुए थे बॉलीवुड के कई सितारे

दीप्ति और दत्ताराज की बेटी इशिता की शादी नीरव के छोटे भाई निशाल से हुई है। निशाल बड़े भाई नीरव के साथ ही डायमंड और ज्वैलरी के बिजनेस में हैं। निशाल और इशिता की शादी 4 दिसंबर 2016 को हुई थी। दोनों की शादी में शाहरुख खान से लेकर सोनम कपूर तक बॉलीवुड के कई जानेमाने सितारे शामिल थे। दोनों की प्री-वेडिंग पार्टी खुद मुकेश अंबानी ने ही मुंबई में दी थी।

नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ इंटरपोल अलर्ट

नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ इंटरपोल अलर्ट

पीएनबी घोटाला कर फरार हुए में नीरव मोदी के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन को सक्रिय कर दिया गया है ताकि जल्द से जल्द नीरव मोदी को गिरफ्त में लिया जा सके। नीरव मोदी के अलावा उसकी मां, भाई निशाल, पत्नी अमी और पार्टनर मेहुल चिनुभाई चोकसी के खिलाफ विसरण नोटिस जारी किया गया है। साथ ही सभी पार्टनर डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट व स्टेलर डायमंड के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है।

सीबीआई ने दर्ज किया है केस

सीबीआई ने दर्ज किया है केस

इस घोटाले में सीबीआई ने नीरव मोदी, उसके भाई निशाल, पत्नी अमी और बिजनेस पार्टनर मेहुल चिनुभाई चोकसी के साथ ही उसकी तमाम कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, यह मामला गत वर्ष पीएनबी के कथित तौर पर 280.70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के चलते दर्ज किया गया था। साथ ही सीबीआई को बुधवार को इनके खिलाफ एक बार फिर से दो ताजा मामले दिए गए हैं, जिसमे आरोप लगाया गया है कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के साथ 11400 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है।

<strong>PNB Scam: नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ इंटरपोल को किया गया अलर्ट</strong>PNB Scam: नीरव मोदी और उसके परिवार के खिलाफ इंटरपोल को किया गया अलर्ट

Comments
English summary
Pnb scam: Nirav Modi relation with Mukesh Ambani and anil ambani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X