क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam का मास्टरमाइंड नीरव मोदी अमेरिका के अपार्टमेंट में दिखा

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक मुंबई स्थित एक शाखा से 11,500 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल नीरव मोदी 1 जनवरी को देश छोड़ फरार हो गया। हालांकि 23 जनवरी को ही उसकी तस्वीर दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आई। अब उसका पता चला है। समाचार चैनल NDTV के अनुसार घोटाले में आरोपी फरार नीरव मोदी अमेरिका में है। रिपोर्ट के अनुसार नीरव, न्यूयॉर्क के मैनहटन स्थित जेडब्ल्यू मेरिएट अपार्टमेंट के 36 वें मंजिले पर ठहरा है। हालांकि जब वहां के स्टाफ से यह पूछा गया कि नीरव कब तक आएंगे तो इसकी जानकारी नहीं दी गई। कहा गया कि बच्चे अंदर हैं। इसी अपार्टमेंट से कुछ दूरी पर मेडिसन अवेन्यू में नीरव का ज्वैलरी स्टोर भी है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार यह अभी नहीं पता चल सका है कि नीरव यहां किराए पर रहता है या उसने अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार आस पास के लोगों ने बताया कि नीरव मोदी को यहां पर देखा गया है।

इन तारीखों को भागा परिवार

इन तारीखों को भागा परिवार

बता दें कि नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। नीरव मोदी की पत्नी, एमी मोदी जो अमेरिकी नागरिक है,वो 6 जनवरी 2018 को भारत छोड़कर चली गई। वहीं मेहुल चौकसी ने 4 जनवरी 2018 को देश छोड़ दिया। नीरव मोदी के भाई निशल मोदी, जो एक बेल्जियम नागरिक है, उसने 4 जनवरी 2018 को भारत छोड़ दिया था।

मुंबई स्थित घर सील कर दिया

मुंबई स्थित घर सील कर दिया

सीबीआई ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी का मुंबई स्थित घर सील कर दिया है। सीबीआई ने 3 और 4 फरवरी को अमी मोदी के घर पर छापेमारी भी की थी। पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने बताया कि इस छापेमारी में एजेंसी को 95 दस्तावेज मिले थे, जिसमें इम्पोर्ट बिल्स और दूसरी एप्लिकेशंस भी शामिल थे। सीबीआई ने बताया कि पीएनबी ने 13 फरवरी को मामले में दूसरी शिकायत दर्ज कराई थी।

छापेमारी जारी है

छापेमारी जारी है

वहीं नीरव मोदी के तमाम ठिकानों पर लगातार सरकारी एजेंसियों की छापेमारी जारी है। मुंबई, दिल्ली, सूरत स्थित नीरव मोदी के शोरूम, ऑफिस में गुरुवार को दिनभर छापेमारी चलती रही। आपको बता दें कि हाल ही में नीरव मोदी की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमे वह दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देखे गए थे। इस तस्वीर पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि छोटा मोदी को उन्होंने देश से भागने में मदद की है।

Comments
English summary
Pnb scam: Media report said Nirav modi is in manhattan, new york
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X