क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी को आयकर विभाग का नोटिस

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक से 11,500 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी को आयकर विभाग के जोधपुर परिक्षेत्र ने जारी नोटिस जारी कर नीरव मोदी और उनके बीच हुए आर्थिक लेनदेन पर सवाल किए गए हैं। नोटिस में नीरव मोदी को गलत तरीकों से आर्थिक लाभ देने के आरोपों पर अनीता सिंघवी से सफाई मांगी गई है। रक्षा मंत्री ने नीरव मोदी और अनीता में बड़ी रकम की हेरफेर का आरोप लगाया गया है। अनीता के नीरव मोदी से छह करोड़ रुपए के गहने खरीदने और इसके लिए 4.8 करोड़ रुपए के नकद भुगतान के आरोप में आयकर विभाग ने अनीता सिंघवी से जवाब-तलब किया है।

PNB Scam: income tax notice to congress leader abhishek manu singhvi wife anita singhvi

बीते हफ्ते रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा था कि 2013 में एनएसई पर व्यवसाय करने से गीतांजलि जेम्स को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था। 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी इस आभूषण समूह के कार्यक्रम में गए थे। उन्होंने कहा था कि 15 सितंबर 2013 को, पुनर्गठन का प्रस्ताव और एक ही आभूषण समूह के लिए 15,00 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। जिसका जिक्र इलाहाबाद बैंक बोर्ड की बैठक में हैं। सीतारमण ने कहा कि फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, मोदी की कंपनियों में से एक है और इसके एक शेयरधारकों में से 2002 से अनीता सिंघवी है। अद्वैत होल्डिंग्स के निदेशक कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी,की पत्नी अनीता सिंघवी और बेटा अविष्कार सिंघवी हैं। प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को मुंबई में नीरव मोदी की आभूषण कंपनी को किराए पर लिया गया है।

इस पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि निर्मला सीतारमण और उनके सहयोगी झूठे आरोप लगा रहे हैं। वो झूठे आरोपों के लिए सिविल और आपराधिक मानहानि के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होंने कहा कि ना तो उनकी पत्नी, ना बेटे और ना ही वो, किसी का कुछ भी गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से लेना-देना है। कंपनी कमला मिल्स प्रॉपर्टी की है जिसका मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स का है जिसमें मेरी पत्नी और बच्चे निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि अद्वैत होल्डिंग परेल में एक व्यावसायिक संपत्ति का मालिक है। जो कई साल पहले फायरस्टोन द्वारा किराए पर लिया गया था। ना ही अद्वैत का और ना ही मेरे परिवार का नीरव मोदी या फायरस्टोन से कोई लेना देना है। फायरस्टोन ने कमला मिल्स का परिसर दिसबंर 2017 में ही खाली कर दिया।

कपिल मिश्रा का दावा- केजरीवाल ने दी चीफ सेक्रेटरी को गाली, अमानतुल्‍लाह ने मारा थप्‍पड़ कपिल मिश्रा का दावा- केजरीवाल ने दी चीफ सेक्रेटरी को गाली, अमानतुल्‍लाह ने मारा थप्‍पड़

Comments
English summary
PNB Scam: income tax notice to congress leader abhishek manu singhvi wife anita singhvi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X