क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam: ईडी ने जब्त की नीरव मोदी की 9 लग्जरी गाड़ियां, 7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड भी फ्रीज

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

Recommended Video

PNB Fraud: ED ने जब्त की Nirav Modi की 9 luxury कारें । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की 9 महंगी लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया। इन कारों की कीमत करोड़ों रुपए में है। ईडी ने जिन कारों को जब्त किया है, उनमें एक रोल्स रॉयस, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआईएस, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कार, एक टोयोटा फॉरच्यूनर और एक टोयोटा इनोवा है।

7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड, शेयर भी फ्रीज

7.80 करोड़ के म्युचुअल फंड, शेयर भी फ्रीज

घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने उसके 7.80 करोड़ रुपए के म्युचुअल फंड और शेयर को भी फ्रीज कर दिया। इसके अलावा घोटाले के दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी पर भी ईडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ईडी ने गुरुवार को मेहुल चौकसी ग्रुप के 86.72 करोड़ रुपए की कीमत के म्युचुअल फंड को फ्रीज कर दिया। आपको बता दें कि पीएनबी में 11500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद ही नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था, जिसके बाद ईडी और सीबीआई ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज की।

आखिर कहां छुपा है नीरव मोदी

आखिर कहां छुपा है नीरव मोदी

इससे पहले बुधवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा था कि नीरव देश छोड़कर नहीं भागे हैं। वकील ने कहा कि उनका विदेशों में व्यापार है और वो ज्यादातर समय विदेश में ही बिताते हैं। विजय अग्रवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 5000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां छोड़कर क्यों भागेगा। मीडिया से बात करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा जांच एजेंसियां ही मीडिया में सारा शोर शराबा कर रही हैं। वे अदालत में कोई आरोप साबित नहीं कर पाएंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि नीरव मोदी को दोषी करार नहीं किया जाएगा।

सीबीआई की कार्रवाई भी तेज

सीबीआई की कार्रवाई भी तेज

वहीं मंगलवार को ही पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी हुई। पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के सीएफओ (Chief Financial Officer) विपुल अंबानी समेत चार लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले विपुल अंबानी से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही थी। सीबीआई ने मंगलवार शाम को गीतांजली प्राइवेट लीमिटेड के प्रमुख को भी गिरफ्तार किया।

Comments
English summary
ED seized 9 cars belonging to Nirav Modi and his companies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X