क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में ईडी की कार्रवाई, नीरव मोदी की 170 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

Google Oneindia News

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक से 13 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी अभी तक नीरव मोदी की करीब 170 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्की कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ईडी ने धन संशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक अस्थायी आदेश जारी करते हुए भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के कई बैंक खाते, अचल संपत्ति एंव शेयरों को कुर्क किया। ईडी अभी तक 170 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर चुका है।

PNB fraud: Nirav Modi’s assets worth Rs 170 cr attached by ED

बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पिछले हफ्ते नीरव मोदी में मामा एंव आभूषण कारोबारी मेहुल चौकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि ग्रुप की 85 करोड़ रुपये की कीमत के 34000 आभूषण जब्त किए थे।

अभी ईडी पीएनबी के साथ कथित रूप से हुए 13 हजार करोड़ के घोटाले की जांच कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हाल ही में नीरव मोदी के परिवार के चार लोगों और अमेरिका में रहने वाले उसके व्यापारिक भागीदार मिहिर भंसाली को इस मामले में तलब किया था। इस पूरे घोटाले की जांच कर रही एंजेसियों को शक है कि नीरव मोदी और चोकसी इस समय अमेरिका में है।

ईडी द्वारा अभी तक चार संपत्तियां जब्त की जा चुकी हैं, जिनमें फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई में अंधेरी में एचसीएल हाउस 63 करोड़ रुपये और मुंबई में पुंड्रा एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और सूरत के 72 करोड़ रुपये के स्वामित्व वाली चार संपत्तियां शामिल हैं।

नीरव मोदी के बारे में कहा जा रहा है कि वो इस समय लंदन में है। उसने सिंगापुर का पासपोर्ट हासिल कर लिया है और इसी से वो दुनिया में घूम रहा है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में वो दुबई, बेल्जियम और हॉन्गकॉन्ग में भी देखा गया है। लंदन से पहले उसने काफी समय न्यूयॉर्क में भी गुजारा है। बैंक फ्रॉड में नाम सामने आने के बाद से नीरव मोदी फरार है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा 26/11 पर नवाज का बयान पाकिस्‍तान के लिए टर्निंग प्‍वाइंट

Comments
English summary
PNB fraud: Nirav Modi’s assets worth Rs 170 cr attached by ED
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X