क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB घोटालाः देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म जांच के घेरे में, CBI ने किए दस्तावेज जब्त

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास (CAM) जांच के घेरे में आ गई है। दरअसल फर्म के मुंबई स्थित कार्यालय से सीबीआई को पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज मिले हैं। जिसके बाद अब सीबीआई इस लॉ फर्म की जांच कर रही है। समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक ये दस्तावेज फरवरी में सिरिल अमरचंद मंगलदास के ऑफिस में पाए गए थे।

कब और कहां मिले थे ये दस्तावेज

कब और कहां मिले थे ये दस्तावेज

जनवरी में पीएनबी धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद घोटाले में मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी कई कार्टून दस्तावेज पैक कर इस फर्म को भेजे थे। लेकिन एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया था। मोदी मामले में सरकारी वकील राघव आचार्युलु और सीबीआई के 2 सूत्रों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि CAM के पास पीएनबी फ्रॉड से जुड़े दस्तावेज मिले थे। जबकि CAM न तो नीरव मोदी का प्रतिनिधित्व कर रहा था और न ही उसकी कंपनियों का, इसके बाद भई उसके ऑफिस में इस फ्रॉड से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

नीरव मोदी के साथ रिश्ते पर टिप्पणी से इनकार

नीरव मोदी के साथ रिश्ते पर टिप्पणी से इनकार

रॉयटर्स के मुताबिक जब इस संबंध में कैम से संपर्क किया गया तो उसने नीरव मोदी के साथ अपने रिश्ते और पीएनबी फ्रॉड केस मामले पर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। कैम की प्रवक्ता मधमिता पॉल ने कहा है कि उनका फर्म कानूनी नियमों का सख्ती से पालन करता है और साथ में मामला कोर्ट में है तो इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

CAM के दफ्तर में छिपा कर रखा गया था दस्तावेज

CAM के दफ्तर में छिपा कर रखा गया था दस्तावेज

पीएनबी धोखाधड़ी मामले में दाखिल की गई अपनी पहली चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि दस्तावेज कैम के कार्यालय में छिपा कर रखे गए थे। हालांकि फर्म के खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं लगे हैं और न ही गवाह के तौर पर उसका नाम शामिल किया गया है। राघव आचार्युलु के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में फर्म के किसी अधिकारी या फिर कर्मचारी से पूछताछ भी नहीं की है। ऐसे में अब देखना है कि सीबीआई फर्म के खिलाफ कोई मामला बनाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें- हवाला कारोबार से जुड़ी है कांग्रेस, कार्यालय में गाड़ी भरकर जाते हैं नोट: भाजपा

Comments
English summary
PNB Fraud Case: India biggest law firm under scanner, documents seize
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X