क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दो दिन में पीएनबी का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपए घटा

बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर गुरुवार को 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपये रह गया।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले के सामने आने के बाद पीएनबी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है। दो दिन में बैंक का बाजार मूल्यांकन 8,000 करोड़ रुपये से घट गया है जो उसके पूरे साल के मुनाफे का छह गुना है। दो दिन में बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,076.59 करोड़ रुपये घटकर 31,132.41 करोड़ रुपये रह गया। यह वित्त वर्ष 2016-17 में कंपनी के पूरे साल के 1,324 करोड़ रुपये के लाभ का छह गुना है।

पीएनबी का शेयर गुरुवार को 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपये रह गया

पीएनबी का शेयर गुरुवार को 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपये रह गया

बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर गुरुवार को 12 प्रतिशत टूटकर 128.35 रुपये रह गया। बुधवार को बैंक का शेयर 10 प्रतिशत टूटा था। इस बीच, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 4.30 प्रतिशत के नुकसान से 1,199 रुपये पर आ गया। पीएनबी ने इस घोटाले में दस अधिकारियों को निलंबित किया है और इसे सीबीआई के पास भेज दिया है।

पीएनबी के शेयर की कीमत 137 से घटकर 133 रुपए पहुंच गई

पीएनबी के शेयर की कीमत 137 से घटकर 133 रुपए पहुंच गई

आज बाजार खुलते ही पीएनबी के शेयर की कीमत 137 से घटकर 133 रुपए पहुंच गई, जबकि बुधवार को कंपनी के शेयर 10 फीसदी गिरे थे। पीएनबी में घोटाले की खबर के साथ ही गीतांजली ज्वेलर्स के शेयर के दाम भी लगातार गिर रहे हैं। आज गीतांजली ज्वेलेर्स के शेयर के दाम 51.30 रुपए से कम होकर 47.50 पहुंच गए। इस घोटाले की खबर के साथ ही ना सिर्फ गीतांजली बल्कि गिन्नी, नक्षत्र जैसी बड़ी कंपनियां भी जांच के घेरे में आ गई हैं। सीबीआई और ईडी की नजर इन कंपनियों पर है और वह इनके द्वारा किए गए लेन-देन को खंगाल रही है।

नीरव मोदी की कंपनी ने 11500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है

नीरव मोदी की कंपनी ने 11500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि नीरव मोदी की कंपनी ने 11500 करोड़ रुपए का घोटाला किया है और इस मामले में रिकवरी के लिए संबंधित एजेंसी को सूचित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है। इससे पहले बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 10 अधिकारियों को नीरव मोदी से संबंध रखने के आरोप में निलंबित कर दिया था।

<strong></strong>भारत ने हमारे साथ स्थिति को सामान्य करने का मौका गंवायाः पाकिस्तानी विदेश मंत्रीभारत ने हमारे साथ स्थिति को सामान्य करने का मौका गंवायाः पाकिस्तानी विदेश मंत्री

Comments
English summary
PNB finds markets unforgiving, M-Cap plunges by Rs 8000 cr in 2 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X