क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PMC बैंक के खाताधारकों की आरबीआई के साथ बैठक, 30 अक्टूबर तक का दिया टाइम

Google Oneindia News

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों ने मंगलवार को आरबीआई के साथ बैठक की है। इस मुलाकात के बाद खाताधारकों को लेकर अब राहत की खबर सामने आ रही है। आरबीआई ने कहा है कि पीएमसी बैंक के खाताधारकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और उनका पूरा पैसा एकदम सुरक्षित है। आरबीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने पीएमसी मामले पर 30 अक्टूबर तक का समय मांगा है। हालांकि बैठक में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास मौजूद नहीं थे।

pmc account holders meet with rbi, says pmc banks holders money completely safe

पीएमसी बैंक के प्रदर्शनकारी खाताधारकों से भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि, खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है और केंद्रीय बैंक के गवर्नर इस मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। आरबीआई ने कहा है कि वह इस मामले की जानकारी केंद्र सरकार को देगा, साथ ही वह इसपर 27 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। खाताधारकों ने बताया कि, आरबीआई से 19 बिंदुओं पर चर्चा हुई और उन्होंने मामले को सुलझाने के लिए केंद्रीय बैंक को 30 अक्टूबर तक का वक्त दिया है।

बैठक के बाद खाताधारकों ने कहा कि यदि आरबीआई 30 अक्टूबर तक कोई फैसला नहीं लेता है तो वह 31 अक्टूबर को फिर से रणनीति बनाएंगे। मंगलवार को पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने मुंबई के आजाद मैदान में बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले एक महीने से बैंक के 16 लाख से ज्यादा खाताधारकों के परिवार अपना पैसा वापस मांग रहे हैं। अब तक 6 लोगों की मौत और एक लड़की ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है।

आरबीआई ने छह महीने के लिए बैंक से पैसे निकालने की 40 हजार की ऊपरी सीमा तय कर दी है, जिसके कारण खाताधारको की खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि खाते में पैसे होते हुए लोग अपने बच्चों की स्कूल फीस से लेकर इलाज तक का खर्च नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं पैसे के कमी के चलते अब तक बैंक के कई खाताधारकों की मौत हो चुकी है।

राजकुमार राव ने याद किया वो समय, जब अकाउंट में थे 18 रुपए, टीचर ने भरी थी स्कूल फीसराजकुमार राव ने याद किया वो समय, जब अकाउंट में थे 18 रुपए, टीचर ने भरी थी स्कूल फीस

Comments
English summary
pmc account holders meet with rbi, says pmc bank's holders money completely safe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X