क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज 52 वर्ष के हुए अरविंद केजरीवाल, जन्‍मदिन पर चाहते हैं ये तोहफा, PM मोदी ने दी बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल का आज (16 अगस्‍त) को जन्मदिन है। वह अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। अलग-अलग राज्यों के राजनेता, उनके समर्थक व दिल्लीवासी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।'

Recommended Video

Delhi CM Arvind Kejriwal का आज जन्मदिन, PM मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं | वनइंडिया हिंदी
केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से मांगा गिफ्ट

केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से मांगा गिफ्ट

शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी से अपील है कि मेरे घर बंधाई देने मत आइए, लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सी मीटर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए। सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए।

'होम आइसोलेशन' सबसे बेहतरीन तरीका: केजरीवाल

शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते समय केजरीवाल ने कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने का सबसे बेहतरी तरीका 'होम आइसोलेशन' को बताया था। उन्‍होंने कहा था कि हमें ऑक्सिमीटर प्रणाली को मजबूत करना होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम ने दिल्ली वासियों से तीन अपील की हैं। अपनी अपील के माध्यम से मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार और प्रदूषण रोकने की बात कही।

केजरीवाल की जनता से तीन अपील

केजरीवाल की जनता से तीन अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सबसे पहली अपील है भ्रष्टाचार को रोकने में योगदान देना। हम यह निश्चय कर लें कि न तो किसी काम के लिए रिश्वत देंगे और न ही किसी काम के बदले रिश्वत लेंगे।" दूसरी अपील के तहत मुख्यमंत्री ने लोगों से जल, थल एवं वायु प्रदूषण कम करने में सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रदूषण बढ़ाकर हम आने वाली पीढ़ियों का जीवन भी दांव पर लगा रहे हैं, इसलिए हमें ऐसे काम करने चाहिए जिससे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण कम हो सके।" तीसरी अपील के तहत केजरीवाल ने शहर को स्वच्छ रखने में मदद मांगी।

बहादुरी को सलाम: डूबते लड़कों को बचाने के लिए इन महिलाओं ने उतारी साड़ी और मदद के लिए फेंकीबहादुरी को सलाम: डूबते लड़कों को बचाने के लिए इन महिलाओं ने उतारी साड़ी और मदद के लिए फेंकी

Comments
English summary
PM Narendra Modi wishes Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on his birthday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X