क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Lok Sabha Elections 2019: सीएम योगी ने बताया कितने साल तक पीएम रहेंगे नरेंद्र मोदी

Google Oneindia News

लखनऊ। सियासी सरगर्मियों के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मोदी 25 सालों तक इस देश के प्रधानमंत्री रहेंगे क्योंकि उन्होंने समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया का सपना पूरा किया है, सीएम योगी ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा साल 2014 से ज्यादा सीटें पाएगी, उसे इस बार यूपी की 80 में से 74 सीटों पर विजय हासिल होगी, जो कि पिछले लोकसभा चुनाव से तीन ज्यादा है और भाजपा फिर से स्पष्ट बहुत के साथ सरकार बनाएगी।

मोदी करेंगे 25 साल देश पर राज: सीएम योगी

मोदी करेंगे 25 साल देश पर राज: सीएम योगी

सीएम योगी ने समाजवादी राम मनोहर लोहिया के एक पुराने इंटरव्यू का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने भरी संसद में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कहा था कि ये देश उसी दिन सफल और विकसित कहलाएगा, जिस दिन इस देश के गावों में खुशहाली आएगी और देश के हर गरीब के घर में शौचालय और ईंधन की जरूरत पूरी होगी, जो भी प्रधानमंत्री ऐसा कर पाएगा वो ही इस देश पर 25 साल राज करेगा और मोदी ने ऐसा किया है और इसलिए मैं कह रहा हूं कि वो ही देश के 25 साल तक पीएम रहेंगे।

यह पढ़ें: अखिलेश यादव ने सीएम योगी जैसे दिखने वाले शख्स संग किया भोजन, Twitter पर शेयर की तस्वीरयह पढ़ें: अखिलेश यादव ने सीएम योगी जैसे दिखने वाले शख्स संग किया भोजन, Twitter पर शेयर की तस्वीर

आज गरीब के घर में ईधन और शौचालय है: योगी

आज गरीब के घर में ईधन और शौचालय है: योगी

योगी ने कहा कि राम मनोहर लोहिया ने साल 1966-67 में कही थी, जो कि आज पूरी हुई है, योगी ने अपनी इस बात को कहते हुए समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा, योगी ने कहा कि सालों से यहां पर लोहिया के नाम पर लोग राजनीति करते आए हैं लेकिन कभी किसी ने उनके सपनों को पूरा करने का नहीं सोचा, सबने केवल अपनी जेबें भरी हैं लेकिन लोहिया के सपने को नरेंद्र मोदी ने ही पूरा किया है और इसलिए पीएम की कुर्सी पर वो ही बैठने के हकदार हैं।

CM योगी ने किए ये दावे

CM योगी ने किए ये दावे

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा मोदी के कार्यकाल के दौरान डेढ़ करोड़ गरीबों को घर उपलब्ध कराया गया, चार करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला है और सात करोड़ महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में 10 करोड़ शौचालय बनाए गए, किसान सम्मान निधि योजना के तहत साढ़े 12 करोड़ किसानों की मदद की गई, मुद्रा योजना से 15 करोड़ युवा लाभान्वित हुए और 37 करोड़ जनधन खाते खोले गए।

मोदी को लोग अपना समझते हैं: सीएम

मोदी को लोग अपना समझते हैं: सीएम

और इन सबके अलावा जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि मोदी को जनता अपना समझती है, वो गरीबी को समझते हैं, लोगों की जरूरत को समझते हैं और इसलिए लोग उन्हें प्रेम करते हैं और इसी वजह से उनकी वापसी निश्चित है और वो ही देश के पीएम दोबारा बनेंगे।

उपचुनाव से आम चुनाव अलग, भाजपा की वापसी तय:योगी

उपचुनाव से आम चुनाव अलग, भाजपा की वापसी तय:योगी

योगी ने कहा कि आम चुनाव उप चुनाव से अलग होते हैं क्योंकि वे तय करते हैं कि कौन प्रधानमंत्री होगा। हाल में बीजेपी ने जिन निर्वाचन क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था उनका जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने दावा किया, बीजेपी गोरखपुर, फूलपुर, अमेठी, आजमगढ़ और बदायूं में ये चुनाव जीतेगी और उत्तर प्रदेश में उसकी 74 से ज्यादा सीटें होंगी, भाजपा की वापसी तय है।

यह पढ़ें: #kolkataviolence: ममता के साथ मायावती, बोलीं- हिंसा के लिए BJP ही जिम्मेदार, दवाब में है ECयह पढ़ें: #kolkataviolence: ममता के साथ मायावती, बोलीं- हिंसा के लिए BJP ही जिम्मेदार, दवाब में है EC

Comments
English summary
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath invoked Ram Manohar Lohia to suggest that Narendra Modi is set to run the country for many more years because of his focus on providing toilets and fuel for the poor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X