क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिग्गज संगीतकार खय्याम के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर क्या कहा

Google Oneindia News

मुंबई: भारतीय सिनेमा के दिग्गज संगीतकार खय्याम का निधन शनिवार को मुंबई के एक हॉस्पिटल में हुआ। वो 93 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था। मशहूर संगीतकार के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खय्याम का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में उन्हें खय्याम के नाम से जाना जाता था।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

पीएम मोदी ने दी श्रद्धाजंलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज संगीतकार खय्याम के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा उनके निधन पर अंग्रेजी में भी ट्वीट किया।

खय्याम का 93 साल में निधन

खय्याम ने अपने करियर की शुरुआत 1947 में की थी। उन्हें 'कभी-कभी' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। 'वो सुबह कभी तो आएगी', 'जाने क्या ढूंढती रहती हैं ये आंखें मुझमें', 'बुझा दिए हैं खुद अपने हाथों, 'ठहरिए होश में आ लूं', 'तुम अपना रंजो गम अपनी परेशानी मुझे दे दो', 'शामे गम की कसम', 'बहारों मेरा जीवन भी संवारो' जैसे अनेकों गीत में उन्होंने अपने संगीत से सबका दिल जीत लिया था।

बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड में शोक की लहर

खय्याम के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनके निधन पर दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने ट्वीट कर कहा कि खय्याम साहब मुझे अपनी छोटी बहन मानते थे। वो मेरे लिए अपनी खास पसंद के गाने बनाते थे। उनके साथ काम करते वक्त बहुत अच्छा लगता था और थोड़ा डर भी लगता था, क्योंकि वो बड़े परफेक्टनिस्ट थे। उनकी शायरी की समझ बड़ी कमाल थी।

ये भी पढ़ें- प्रख्यात संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद 93 साल में हुआ निधनये भी पढ़ें- प्रख्यात संगीतकार खय्याम का लंबी बीमारी के बाद 93 साल में हुआ निधन

Comments
English summary
pm Narendra Modi tweet on demise of veteran music composer mohammed zahur Khayyam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X