क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी आज करेंगे आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की शुरुआत, 1.25 करोड़ को रोजगार दिलाने का लक्ष्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मुहैया कराने के लिए 125 दिनों तक चलने वाले अभियान की आज शुरुआत करेंगे। इसके तहत उत्तर प्रदेश के बेरोजगार प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की शुरुआत की जाएगी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश के जिन प्रवासी मजदूरों और कामगारों की नौकरी चली गई है, उनके लिए आज आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की प्रधानमंत्री शुरुआत करेंगे। यह अभियान गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना का ही हिस्सा है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जून को देश के 6 राज्यों के 116 जिलों के लिए लॉन्च किया था। आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे।

pm

इस दौरान प्रधानमंत्री यूपी के छह जिलों के ग्रामीणों से भी बात करेंगे। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के ग्रामीण प्रधानमंत्री के साथ जुड़ेंगे, ये सभी लोग कॉमन सर्विस सेंटर और कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री से जुड़ेंगे। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के चलते तकरीबन 30 लाख प्रवासी मजदूर वापस अपने घर लौट आए हैं, जिसके बाद इन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए गरीब कल्याण स्कीम की शुरुआत की जा रही है, इसके लिए रोजगार का नया अभियान, हर श्रमिक को हो काम का नारा दिया गया है।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान मुख्य रूप से रोजगा मुहैया कराने, स्थानीय कामगारों को आगे बढ़ाने और उद्योग धंधों को दूसरी संस्थाओं से जोड़ा जाना है, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके। उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है। इस योजना का लक्ष्य 1.5 करोड़ कामगारों और मजदूरों को रोजगार मुहैया कराना है। हर रोज 60 लाख मजदूरों को काम दिलाना लक्ष्य रखा गया है, इन लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम दिलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल दोनों 80 के पार,लगातार 20वें दिन हुई कीमतों में बढ़ोतरीइसे भी पढ़ें- देश के इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल दोनों 80 के पार,लगातार 20वें दिन हुई कीमतों में बढ़ोतरी

Comments
English summary
PM Narendra Modi tolaunch Atma Nirbhar UP Rojgar Abhiyan aims to provide employment to 1.25 crore .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X